जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर में आयोजित “VEC Queen of India 2025” के ग्रैंड फिनाले में सोनिया कौर ने मिस कैटेगरी और मधु सिंह ने मिसेज़ कैटेगरी का ख़िताब जीता। कार्यक्रम की शान बढ़ाई बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने, जिन्होंने विजेताओं को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया।
यह भव्य आयोजन वेस्ना इवेंट क्राफ्ट्स द्वारा कूकस स्थित ब्यूना विस्टा लक्ज़री रिसॉर्ट में किया गया।
फाउंडर और सीईओ मुस्कान गैरोला ने बताया कि इस इवेंट का उद्देश्य महिलाओं को आत्मविश्वास, बुद्धिमत्ता और सामाजिक ज़िम्मेदारी को प्रदर्शित करने का मंच देना है।
कार्यक्रम में देशभर से आई प्रतिभागियों ने रिसॉर्ट वियर, टैलेंट, वेस्टर्न और एथनिक राउंड्स में अपने व्यक्तित्व और फैशन सेंस का प्रदर्शन किया। शो डायरेक्टर और कोरियोग्राफर ख़िज़र हुसैन तथा होस्ट मैडी वर्मा ने पूरे इवेंट को शानदार अंदाज़ में प्रस्तुत किया।
लैक्मे एकेडमी, कैटालिटिस, स्टूडियो जे सैलून, राजस्थान रूट्स, और ओरेन इंटरनेशनल जैसे ब्रांड इस आयोजन के पार्टनर रहे। कार्यक्रम ने एक बार फिर साबित किया कि “हर महिला अपने आप में एक क्वीन है।”