शेखावाटी स्ट्राइकर्स ने जीती खेलो क्रिएटर्स लीग 2025 की ट्रॉफी – विनय राजपूत की विस्फोटक बल्लेबाज़ी से पिंक सिटी पलटन पर जीत

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क

जयपुर के सीतापुरा स्थित ज़ी स्टूडियोज़ में आयोजित खेलो क्रिएटर्स लीग (Khelo Creators League – KCL) के पहले सीजन का ग्रैंड फाइनल रोमांच और जोश से भरपूर रहा।
शेखावाटी स्ट्राइकर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पिंक सिटी पलटन को 29 रनों से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की।

💥 विनय राजपूत बने फाइनल के हीरो

विनय राजपूत ने मात्र 38 गेंदों पर 11 छक्कों की मदद से 68 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी बल्लेबाज़ी के दम पर शेखावाटी स्ट्राइकर्स ने 3 विकेट पर 184 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में पिंक सिटी पलटन की टीम निर्धारित 8 ओवरों में लक्ष्य से काफी पीछे रह गई।

🏏 ‘जैकपॉट ओवर’ बना आकर्षण का केंद्र

केसीएल 2025 का अनोखा प्रारूप दर्शकों को खूब पसंद आया। लीग में 8 ओवरों का मुकाबला था जिसमें एक ‘जैकपॉट ओवर’ शामिल किया गया था -जो मैच की दिशा को कुछ ही सेकंड में पलट सकता था। इस नवाचार ने क्रिकेट, मनोरंजन और डिजिटल क्रिएटिविटी को एक साथ जोड़ दिया, जिससे यह टूर्नामेंट युवाओं के बीच चर्चा का विषय बना।

Copy of Copy of aeroplane airport 3
खेलो क्रिएटर्स लीग (Khelo Creators League – KCL)

🌟 क्रिएटर्स और सेलेब्रिटीज़ की मौजूदगी ने बढ़ाया ग्लैमर

टूर्नामेंट में उत्तर भारत के प्रसिद्ध क्रिएटर्स और इंफ्लुएंसर्स जैसे राहुल चौधरी, विकल्प मेहता, कुलदीप सिंघानिया, छोटू सिंह, जूनियर पांड्या, ऋषभ धोनी और जूनियर कोहली ने हिस्सा लिया। उनकी मौजूदगी ने इस लीग को स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट का नया फॉर्मेट बना दिया।

⚖️ बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता संदेश भी रहा केंद्र में

KCL में एक विशेष मैच के ज़रिए “अभी नहीं! पहले सपने साकार हो, फिर शादी का विचार हो” अभियान को भी प्रमोट किया गया।

इस मैच में IPS पंकज चौधरी और जिला जज पवन जीनवाल की अगुवाई में “जज लायंस” और “एडमिन वॉरियर्स” टीमों ने भाग लिया, जहाँ एडमिन वॉरियर्स विजेता रही। यह पहल बाल विवाह के खिलाफ सकारात्मक सामाजिक संदेश लेकर आई।

🎤 “खेलो क्रिएटर्स लीग खेल और बदलाव का प्रतीक है” – आयोजक

अटलांचर स्पोर्ट्स के संस्थापक शुभम चौधरी ने कहा,

“KCL सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि रचनात्मकता और सामाजिक बदलाव का प्रतीक है।”

वहीं वाईस प्रेजिडेंट जशन प्रीत कौर ने कहा,

“मिक्स-जेंडर प्रारूप और जैकपॉट ओवर ने हर मुकाबले को अप्रत्याशित और रोमांचक बना दिया।”

सीईओ राहुल चौधरी ने कहा,

“यह तो बस शुरुआत है – आने वाले सीज़न में KCL और भी बड़े स्तर पर लौटेगा।”

Leave a Comment