बीकानेर, 6 नवंबर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की यूथ विंग द्वारा आयोजित चार दिवसीय पहले बीकाजी यूनिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ गुरुवार को हुआ।
रानी बाजार स्थित 360 टर्फ मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में जैन सिटी टाइटन्स ने कुबेर रॉयल्स को 77 रनों से हराकर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जैन सिटी टाइटन्स ने 195 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में कुबेर रॉयल्स की टीम 117 रन पर ढेर हो गई। टाइटन्स की ओर से सौरव चांडक ने 117 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उद्घाटन समारोह
टूर्नामेंट का उद्घाटन बीकाजी ग्रुप के कम्पनी सचिव (लीगल) राहुल जोशी, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष विनोद बाफना, समाजसेवी कन्हैयालाल बोथरा, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी, महिला विंग अध्यक्ष ममता राठी और महामंत्री सरिता नाहटा ने किया।
अतिथियों ने इसे समाज की एकता और आपसी मेलजोल बढ़ाने का प्रयास बताया और युवाओं को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया।
आयोजन विवरण
आयोजन संयोजक लोकेश करनाणी ने बताया कि टूर्नामेंट में दस टीमें भाग ले रही हैं। अगले तीन दिनों तक लीग मुकाबले खेले जाएंगे।
यह पहली बार है जब युवा उद्यमियों ने टीम फ्रेंचाइजी ली है।
उन्होंने बताया कि दूधिया रोशनी में खेले जा रहे मुकाबलों के प्रति दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिला।
सह संयोजक किशन अग्रवाल ने कहा कि विजेता टीम को ₹1,01,000 और उपविजेता को ₹51,000 का नकद पुरस्कार मिलेगा।
कार्यक्रम का संचालन प्रकाश जैन ने किया, जबकि महासम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय बाफना ने टूर्नामेंट का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
उपस्थित गणमान्य
कार्यक्रम में जेठमल नाहटा, विनोद गोयल, सुरेन्द्र जैन बद्धानी, कमल बोथरा, संजय जैन सांड, सुमन जैन, सुरभि अग्रवाल, मुदित खजांची, प्रवेश चांडक, सिद्धार्थ पेड़िवाल, पार्थ अग्रवाल, अश्लेश अग्रवाल, अंकित, आदित्य गोयल, कृष्णा चांडक, नितेश गोयल, नमन नाहटा, सिद्धार्थ बाफना, पार्थ बाफना, दीपक बोथरा, रौनक बरड़िया, मयंक सुराणा, कृष्णा मुंधड़ा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
टूर्नामेंट के दूसरे दिन शुक्रवार शाम 6 बजे से पांच मुकाबले खेले जाएंगे।
