मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

RPSC ने SI दूरसंचार परीक्षा 2024 की मॉडल उत्तरकुंजी जारी की, 15–17 नवंबर तक आपत्ति दर्ज करने का मौका

On: November 15, 2025 11:14 AM
Follow Us:
RPSC answer key, SI telecom exam, RPSC objection, Rajasthan recruitment, government jobs, answer key 2024, RPSC SI
---Advertisement---

जयपुर, 15 नवंबरराजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने उप निरीक्षक–दूरसंचार प्रतियोगी परीक्षा–2024 की जनरल हिंदी तथा जनरल नॉलेज एंड जनरल स्टडीज की मॉडल उत्तरकुंजियां आयोग की वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी हैं।
आयोग ने अभ्यर्थियों को मॉडल प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए तीन दिन की ऑनलाइन विंडो उपलब्ध करवाई है।

9 नवंबर को आयोजित परीक्षा की उत्तरकुंजी अब वेबसाइट पर

मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 9 नवंबर को आयोजित परीक्षा की प्राथमिक उत्तरकुंजी की जांच प्रक्रिया अब शुरू हो गई है।
जो अभ्यर्थी किसी प्रश्न के उत्तर से असहमत हैं, वे 15 से 17 नवंबर 2024 के बीच निर्धारित शुल्क जमा कर आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।

कैसे दर्ज करें आपत्ति? आयोग ने बताए दिशा-निर्देश

आयोग के अनुसार—

  • आपत्तियां केवल मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमांक के अनुसार ही दर्ज हों।
  • प्रमाण स्टैंडर्ड/ऑथेंटिक पुस्तकों से होने चाहिए।
  • बिना मान्य प्रमाण के आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
  • परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी के अतिरिक्त अन्य किसी की आपत्ति स्वीकार नहीं होगी।

आयोग ने प्रत्येक प्रश्न पर ₹100 (सेवा शुल्क अतिरिक्त) आपत्ति शुल्क तय किया है। शुल्क जमा होने के बाद राशि वापस नहीं की जाती।

SSO पोर्टल पर ऐसे करें ऑनलाइन objection

अभ्यर्थी निम्न प्रक्रिया से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं—

  1. SSO पोर्टल पर लॉगिन करें
  2. Recruitment Portal खोलें
  3. “Question Objection” लिंक का चयन करें
  4. प्रश्न चुनकर प्रमाण संलग्न करें
  5. ऑनलाइन पेमेंट गेटवे से शुल्क जमा करें

इसके लिए अभ्यर्थी ई-मित्र कियोस्क का उपयोग कर सकते हैं या स्वयं ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

तकनीकी समस्या होने पर यहां करें संपर्क

यदि ऑनलाइन objection दर्ज करते समय कोई तकनीकी दिक्कत आती है, तो अभ्यर्थी-

  • ईमेल: [email protected]
  • फोन: 9352323625, 7340557555
    पर संपर्क कर सकते हैं।

आगे क्या?

आपत्तियों की जांच के बाद आयोग संशोधित उत्तरकुंजी और परिणाम प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा।
अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे समयसीमा के भीतर अपनी आपत्तियां दर्ज कर अंतिम उत्तरकुंजी जारी होने का इंतज़ार करें।

cropped-cropped-16@16-Hello-Rajasthan-LOgo.webp
Hello Rajasthan

हैल्लो राजस्थान टीम पत्रकारों का एक समूह है। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर लिखने वाले पत्रकार काम कर रहें है।

Hello Rajasthan

हैल्लो राजस्थान टीम पत्रकारों का एक समूह है। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर लिखने वाले पत्रकार काम कर रहें है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment