आबूरोड़ (सिरोही) , 26 अक्टूबर।
आबूरोड़ रीको थाना क्षेत्र के हैप्पी डे होटल में एक महिला सहित पांच लोगों का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया। सभी ने होटल में खाना तो खाया, लेकिन ₹10,900 का बिल चुकाए बिना ही कार में बैठकर फरार हो गए। होटल संचालक ने सूझबूझ दिखाई और पुलिस की मदद से कुछ ही देर में फरार टीम को पकड़ लिया गया।
🔹 ऐसे हुआ पूरा मामला
शनिवार देर रात आबूरोड़-गुजरात हाईवे स्थित हैप्पी डे होटल पर एक कार आकर रुकी। कार में एक महिला सहित कुल पांच लोग सवार थे। उन्होंने होटल में खाना ऑर्डर किया और आराम से भोजन किया। जब बिल चुकाने का समय आया, तो सभी एक-एक कर बाथरूम जाने का बहाना बनाकर बाहर निकले।
थोड़ी ही देर में सभी कार में बैठकर होटल से रफूचक्कर हो गए। होटल स्टाफ को जब कुछ गड़बड़ी का अंदेशा हुआ तो तुरंत CCTV फुटेज चेक की गई। फुटेज में दिखा कि कार अंबाजी की दिशा में जा रही है। होटल संचालक ने तुरंत आबूरोड़ रीको पुलिस को सूचना दी और खुद भी कार का पीछा किया।
आगे अंबाजी सीमा के पास लगे ट्रैफिक जाम में पुलिस और होटल संचालक ने मिलकर कार को रोक लिया। मौके पर गुजरात पुलिस की भी सहायता ली गई। सभी पांचों आरोपियों को कार सहित हिरासत में लेकर आबूरोड़ रीको थाने लाया गया।
🔹 पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सभी लोग गुजरात के अलग-अलग इलाकों से आए थे और पहले भी ऐसे ही कई होटलों में खाना खाकर बिना भुगतान किए भाग चुके हैं। होटल संचालक की त्वरित सूचना और CCTV के कारण यह मामला जल्दी सुलझ गया।












