मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

श्रीगंगानगर जिले में कृषि विपणन बोर्ड का अधिशासी अभियंता 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

On: July 5, 2023 2:50 PM
Follow Us:
Satish Bansal, ,Bribe, ACB, ACB Rajasthan, एसीबी,भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो,रिश्वतखोरी, Rajasthan State Agriculture Marketing Board , Executive Engineer, Bribe, Rajasthan State Agriculture Marketing Board Anupgarh, Anupgarh ACB News,
---Advertisement---

श्रीगंगानगर। भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो (ACB) मुख्यालय के निर्देश पर श्रीगंगानगर इकाई द्वारा बुधवार को कार्यवाही करते हुए ( Rajasthan State Agriculture Marketing Board ) राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड, खंड अनूपगढ़, (Anupgarh, Sri Ganganagar) जिला श्रीगंगानगर को सड़क निमार्ण के बिलों को पास कराने की एवज में (Executive Engineer) अधिशासी अभियंता (Satish Bansal) सतीश बंसल को कमीशन के रुप में परिवादी से 25 हजार रूपये की (Bribe) रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। परिवादी के आवास पर भी तलाशी की कार्रवाई जारी है।

Cycle Wale Uncle : जयपुर के सिक्योरिटी गार्ड को सोशल मीडिया ने बनाया स्टार, बन गए साइकिल वाले अंकल

ये है पूरा मामला

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के मुख्यालय से मिले निर्देश पर अनूपगढ़ में राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिशासी अभियंता सतीश बंसल को परिवादी से 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की श्रीगंगानगर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि सड़क निर्माण कार्यों के बकाया बिलों कुल राशि 35 लाख 83 हजार रुपये के भुगतान करने की एवज में सतीश बंसल अधिशासी अभियंता राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड, खंड अनूपगढ़, जिला श्रीगंगानगर द्वारा कुल राशि के 2 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से 70 हजार रुपये तथा पूर्व के बकाया कमीशन 30 हजार रुपये कुल मिलाकर 1 लाख रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी के बीकानेर के उपमहानिरीक्षक पुलिस हरेन्द्र महावर के

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

सुपरवीजन में एसीबी की श्रीगंगानगर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया। जिस पर आज ब्यूरो के उप अधीक्षक पुलिस भूपेन्द्र
सोनी द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुये की एवज में सतीश बंसल पुत्र लक्ष्मण प्रसाद बंसल निवासी मकान नं. 437, बरकत नगर, जयपुर हाल अधिशासी अभियंता
राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड, खंड अनूपगढ़ जिला श्रीगंगानगर को परिवादी से 25 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि आरोपी अधिशासी अभियंता द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से 75 हजार रूपये की रिश्वत राशि के रूप में वसूल कर लिये थे। एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में दे सहयोग

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं हैल्पलाईन नं. 9413502834 पर 24*7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी। विदित रहे कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Tags : Satish Bansal, ,Bribe, ACB, ACB Rajasthan, Anupgarh ACB News,

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment