मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

बीकानेर में भारत–यूके संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अजेय वॉरियर-25’ शुरू

On: November 17, 2025 9:02 PM
Follow Us:
AJEYa WARRIOR 25 India UK Exercise Ajeya Warrior 25, India UK Military Exercise, Mahajan Field Firing Range, Bikaner Defence News, Joint Training India UK,
---Advertisement---

बीकानेर, 17 नवंबर। भारत और ब्रिटेन की सेनाओं के बीच होने वाला संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘अजेय वॉरियर-25’ अपने आठवें संस्करण के साथ सोमवार को बीकानेर जिले के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज स्थित फॉरेन ट्रेनिंग नोड में शुरू हो गया। यह 14 दिवसीय द्विपक्षीय अभ्यास 17 से 30 नवंबर 2025 तक चलेगा।

अभ्यास में दोनों देशों की सेनाओं के कुल 240 सैनिक भाग ले रहे हैं, जिनमें भारत और ब्रिटेन की सेनाओं का समान प्रतिनिधित्व शामिल है। भारतीय सेना की ओर से सिख रेजीमेंट के सैनिक भाग ले रहे हैं।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) लेफ्टिनेंट कर्नल निखिल धवन ने बताया कि यह अभ्यास संयुक्त राष्ट्र जनादेश के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है और इसका मुख्य फोकस शहरी क्षेत्रों में आतंकवाद-रोधी अभियानों (Urban Counter Terrorism Operations) पर है।

अगले दो सप्ताह तक दोनों सेनाएं मिलकर

  • ब्रिगेड स्तर पर संयुक्त मिशन योजना,
  • एकीकृत सामरिक अभ्यास,
  • वास्तविक परिस्थितियों पर आधारित सिमुलेशन,
  • कंपनी-स्तर के फील्ड प्रशिक्षण

जैसी गतिविधियों में शामिल होंगी।
अभ्यास का उद्देश्य सर्वोत्तम सैन्य प्रथाओं का आदान–प्रदान, सामरिक कौशल में वृद्धि और जटिल हालात में संयुक्त प्रतिक्रिया क्षमता विकसित करना है।

लेफ्टिनेंट कर्नल धवन के अनुसार, 2011 से द्विवार्षिक रूप से आयोजित होने वाला ‘अजेय वॉरियर’ अब भारत–ब्रिटेन सैन्य सहयोग का एक प्रमुख सेतु बन चुका है। वर्ष 2025 का यह संस्करण दोनों सेनाओं के बीच प्रोफेशनलिज्म, आपसी सहयोग, क्षेत्रीय स्थिरता और वैश्विक शांति के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।

Hello Rajasthan

हैल्लो राजस्थान टीम पत्रकारों का एक समूह है। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर लिखने वाले पत्रकार काम कर रहें है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment