जयपुर, 1 नवम्बर। शादियों के इस सीजन में साइबर अपराधियों ने लोगों को लुभाने और लूटने का नया तरीका खोज निकाला है। राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने आमजन को आगाह किया है कि ठग अब विवाह आमंत्रण.apk नाम की फर्जी फाइल भेजकर मोबाइल हैक करने का नया खेल खेल रहे हैं।
पुलिस महानिरीक्षक राजीव कुमार शर्मा के निर्देशानुसार, साइबर क्राइम शाखा ने इस गंभीर खतरे के प्रति जनता को सचेत किया है। ठग सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और ईमेल के माध्यम से शादी के निमंत्रण या गिफ्ट लिंक के नाम पर एक खतरनाक एपीके फाइल (Amantran.apk) भेजते हैं।
उप महानिरीक्षक पुलिस साइबर क्राइम विकास शर्मा ने बताया कि यह ऐप कोई सामान्य निमंत्रण नहीं बल्कि बैकडोर मैलवेयर है। जैसे ही कोई उपयोगकर्ता इसे डाउनलोड करता है, यह ऐप मोबाइल के अंदर छिपकर एसएमएस, कैमरा, फाइल्स और कॉन्टैक्ट्स तक पहुंच बना लेता है। इसके बाद यह गुप्त रूप से बैंकिंग डिटेल्स, पासवर्ड और ओटीपी जैसी जानकारी हैकर्स तक पहुंचा देता है।
🔐 कैसे करता है ये ऐप फोन हैक?
एक बार इंस्टॉल होते ही यह “Amantran.apk” ऐप मोबाइल में बैकग्राउंड में एक्टिव होकर:
- एसएमएस और बैंकिंग ओटीपी पढ़ लेता है,
 - कैमरा और माइक्रोफोन को एक्सेस करता है,
 - आपके संपर्क सूची (Contacts) की कॉपी हैकर्स को भेज देता है,
 - और धीरे-धीरे आपके मोबाइल को पूरी तरह कंट्रोल में ले लेता है।
 
इसके बाद अपराधी उसी जानकारी का उपयोग करके ऑनलाइन बैंकिंग, पेमेंट ऐप्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैक कर आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं।
⚠️ साइबर क्राइम शाखा ने जारी की 5 जरूरी सुरक्षा सलाह:
1️⃣ किसी भी ई-निमंत्रण या गिफ्ट लिंक पर क्लिक करने से पहले भेजने वाले की पहचान सुनिश्चित करें।
2️⃣ मोबाइल सेटिंग्स में Install from unknown sources विकल्प को तुरंत Disable करें।
3️⃣ केवल गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से ही एप्लिकेशन डाउनलोड करें।
4️⃣ अपने मोबाइल में विश्वसनीय एंटीवायरस या सिक्योरिटी ऐप का प्रयोग करें।
5️⃣ किसी संदिग्ध फाइल को खोलने से पहले फाइल एक्सटेंशन (.apk, .zip आदि) अवश्य जांचें।
🆘 सहायता और शिकायत के लिए संपर्क करें:
अगर आप इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार होते हैं या किसी संदिग्ध लिंक की जानकारी पाते हैं, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या
➡️ https://cybercrime.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।
इसके अलावा, पुलिस मुख्यालय के हेल्पडेस्क नंबर 9256001930 या 9257510100 पर भी सहायता प्राप्त की जा सकती है।
📢 पुलिस की अपील:
राजस्थान पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे इस तरह के “ई-विवाह निमंत्रण”, “गिफ्ट कूपन लिंक” या “.apk फाइलों” पर क्लिक न करें।
साइबर सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना ही बचाव का सबसे मजबूत तरीका है।
