गृह मंत्री अमित शाह आज जयपुर दौरे पर – नवीन आपराधिक कानूनों की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन

जयपुर | 13 अक्टूबर 2025 | HelloRajasthan Political Desk

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज जयपुर दौरे पर हैं। वे जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC), सीतापुरा पहुँचेंगे, जहां उन्होंने नवीन आपराधिक कानूनों पर आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के आयोजन स्थल का जायजा लेंगे। इस प्रदर्शनी का औपचारिक उद्घाटन वे सोमवार, 14 अक्टूबर को करेंगे।

⚖️ ‘नव विधान – न्याय की नई पहचान’ थीम पर राज्य स्तरीय प्रदर्शनी

यह प्रदर्शनी 13 से 18 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएगी, जिसकी थीम है – ‘नव विधान: न्याय की नई पहचान’

इसमें भारत के नए आपराधिक कानूनों – भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और साक्ष्य विधेयक की डिजिटल और इंटरएक्टिव प्रस्तुति दी जाएगी। प्रदर्शनी का उद्देश्य है – नागरिकों, विद्यार्थियों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को नए कानूनी प्रावधानों की जानकारी और उपयोगिता से अवगत कराना।


🧠 हर दिन होंगे विशेष सत्र

प्रदर्शनी के दौरान हर दिन अलग थीम आधारित सत्र आयोजित किए जाएंगे –

तारीखविषयमुख्य केंद्र
13 अक्टूबरटेक्नोलॉजी आधारित सत्रपुलिस कार्य में तकनीक का उपयोग
14 अक्टूबरफॉरेंसिक विज्ञानअपराध अनुसंधान में नई विधियाँ
15 अक्टूबरजेल प्रशासनसुधारात्मक नीतियाँ
16 अक्टूबरकानून विशेषज्ञों के साथ सत्रविधिक चर्चा
17 अक्टूबरमहिला-बाल अपराध रोकथामसामाजिक सहभागिता
18 अक्टूबरसमापन समारोहउपलब्धियों का प्रस्तुतीकरण

💰 4 लाख करोड़ के निवेश और 9,300 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

अमित शाह अपने दौरे में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत प्राप्त निवेश प्रस्तावों में से 4 लाख करोड़ रुपये के एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग करेंगे। साथ ही 9,300 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।


🎓 विद्यार्थियों और किसानों को मिलेगा लाभ

गृह मंत्री शाह राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत –

  • विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म के लिए ₹260 करोड़,
  • दुग्ध उत्पादकों को दूध सब्सिडी के ₹364 करोड़ की राशि का ऑनलाइन हस्तांतरण करेंगे।

इसके अलावा

  • 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ,
  • एफएसएल वाहनों, महिला सुरक्षा पेट्रोलिंग स्कूटियों और मोटरसाइकिलों का
    फ्लैग-ऑफ समारोह भी कार्यक्रम का हिस्सा होगा।

🗣️ ‘विकसित भारत के नए विधानों की झलक राजस्थान से’

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा –

“यह आयोजन न केवल कानूनी सुधारों की दिशा में कदम है, बल्कि जनता तक न्याय की नई परिभाषा को पहुंचाने का प्रयास भी है। राजस्थान इस बदलाव का अग्रदूत बनेगा।”

Leave a Comment