सीकर के एसके अस्पताल के पीएमओ समेत छह पर मुकदमा दर्ज – आईवीएफ सेंटर पर कब्जे की कोशिश और डेढ़ करोड़ के सामान गायब होने का आरोप

सीकर | 13 अक्टूबर 2025 | HelloRajasthan Crime Desk

सीकर के प्रसिद्ध एस.के. अस्पताल (SK Hospital) से जुड़ा मामला सुर्खियों में है। कोतवाली थाना पुलिस ने अस्पताल के पीएमओ सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मुकदमा सालासर रोड स्थित जनाना (एमसीएच) अस्पताल में संचालित आईवीएफ सेंटर से जुड़ा है, जहां कथित तौर पर जबरन कब्जे की कोशिश और करीब डेढ़ करोड़ रुपए के उपकरणों के गायब होने का आरोप लगाया गया है।

🧾 डॉ. विक्रम और डॉ. सुमन ने दर्ज करवाई शिकायत

जयपुर निवासी डॉ. विक्रम और डॉ. सुमन ने कोतवाली थाने में दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि

“हमने एमसीएच परिसर में नियमानुसार आईवीएफ सेंटर स्थापित किया था, लेकिन अस्पताल प्रबंधन के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों ने जबरन सेंटर पर कब्जा करने की कोशिश की और वहां रखे महंगे चिकित्सा उपकरण गायब कर दिए।”

शिकायत के अनुसार, गायब हुए उपकरणों और सामग्री की कुल कीमत करीब ₹1.5 करोड़ बताई गई है।

🏥 अस्पताल प्रशासन का पक्ष – “नियमों के तहत कार्य किया”

एसके अस्पताल के पीएमओ ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा –

“हमने अस्पताल प्रशासनिक नियमों के अंतर्गत ही कार्य किया है। लगाए गए आरोप निराधार हैं और पुलिस जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी।”

अस्पताल प्रबंधन ने यह भी कहा कि आईवीएफ सेंटर से संबंधित कुछ दस्तावेज़ और अनुमति पत्रों की कानूनी जांच पहले से चल रही थी, जिसके कारण प्रशासनिक कार्रवाई की गई थी।

🚔 पुलिस ने जांच शुरू की

सीकर कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि

“मामले की प्रारंभिक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं और CCTV फुटेज तथा अस्पताल रिकॉर्ड की जांच की जाएगी।”

पुलिस ने कहा कि जांच के बाद तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार की जाएगी और आवश्यक होने पर संबंधित धाराओं में आगे कार्रवाई की जाएगी।


📊 मामले की पृष्ठभूमि

जानकारी के अनुसार, एमसीएच अस्पताल के परिसर में संचालित आईवीएफ सेंटर को लेकर स्वामित्व और संचालन अधिकारों पर पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद ने अब कानूनी मोड़ ले लिया है।

Leave a Comment