जालोर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बागोड़ा थाना क्षेत्र के एएसआई को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। एसीबी की यह कार्रवाई एएसपी मांगीलाल राठौड़ के नेतृत्व में की गई।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कार्यवाहक डीजी स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर यह कार्रवाई की। टीम से मिली जानकारी अनुसार परिवादी से एएसआई ने जमीन विवाद के प्रकरण में मदद करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। जिसके चलते एएसआई कल्याण सिंह को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते समय ट्रैप किया।
एसीबी टीम ने आरोपी एएसआई से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है। एसीबी अधिकारियों का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।