बिहार चुनाव 2025: बीजेपी ने जारी की 71 उम्मीदवारों की पहली सूची, कई दिग्गजों को टिकट

नई दिल्ली । 14 अक्टूबर 2025

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार देर शाम 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में वरिष्ठ नेताओं से लेकर युवा चेहरों तक को जगह दी गई है। पार्टी ने इस बार “विकास और सुशासन” को मुख्य चुनावी एजेंडा बनाया है।


🔹 सूची में अनुभव और युवा जोश का संतुलन

पार्टी ने अपने उम्मीदवार चयन में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को प्राथमिकता दी है। सूत्रों के मुताबिक, इन 71 नामों में से लगभग 35 वर्तमान विधायक, 10 पूर्व मंत्री और कई नए चेहरे शामिल हैं जिन्हें पहली बार मौका मिला है।

बीजेपी का फोकस इस बार ग्रामीण इलाकों और पिछड़े वर्गों में अपनी पकड़ मजबूत करने पर है।


🧾 राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि-

  • पटना साहिब सीट से: नंद किशोर यादव
  • भागलपुर से: अश्विनी चौबे
  • बेतिया से: रेणु देवी
  • गया शहर से: प्रेम कुमार
  • नवादा से: विजय यादव
  • सीतामढ़ी से: संजय जायसवाल
  • मोतिहारी से: कृष्णा नंद वर्मा
  • तारापुर से : सम्राट चौधरी
  • लखीसराय से : विजय सिन्हा
  • सिवान से : मंगल पांडेय
  • दानापुर से : रामकृपाल यादव
  • दरभंगा से : संजय सरावगी
  • हाजीपुर से : अवधेश सिंह
  • सीतामढ़ी से : सुनील कुमार
बिहार चुनाव 2025: बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची
बिहार चुनाव 2025: बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची
G3NcYdIW8AEr13h
बिहार चुनाव 2025: बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची

G3NcZVkW0AASkes
बिहार चुनाव 2025: बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची

🔹 पार्टी ने दिया ‘विकास’ का संदेश

सूची जारी करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा –

“यह सूची बिहार की आकांक्षाओं और उम्मीदों को दर्शाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी राज्य में विकास, रोजगार और सुशासन के मुद्दों पर जनता के बीच जाएगी।”


🔹 अगले चरण की तैयारी

जानकारी के अनुसार, बीजेपी अगले 2-3 दिनों में दूसरी सूची जारी कर सकती है जिसमें शेष 70 से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे।
बीजेपी इस चुनाव में जेडीयू और लोजपा (रामविलास) के साथ गठबंधन में लड़ रही है।

Leave a Comment