बीकानेर में ‘’हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एक्सपो -विरासत विव्स’’में मिलेंगे 13 राज्यों के हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट के उत्पाद

बीकानेर। दीपावली से पहले बीकानेर में परंपरा और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिला, जब जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में ‘हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एक्सपो – विरासत विव्स’ का शुभारंभ किया गया।

Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Ashok gehlot 6
‘हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एक्सपो – विरासत विव्स’ का शुभारंभ

इस भव्य आयोजन का उद्घाटन संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा और जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने शनिवार शाम को किया। यह एक्सपो जिला प्रशासन और बीकानेर विकास प्राधिकरण (BDA) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है, जो 11 से 18 अक्टूबर तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक आमजन के लिए खुला रहेगा।

इस मेले की खास बात यह है कि इसमें देश के 13 राज्यों के शिल्पकारों और बुनकरों द्वारा तैयार किए गए 30 आकर्षक स्टॉल लगाए गए हैं। यहाँ हर राज्य की संस्कृति और कला की अनूठी झलक देखने को मिल रही है।

उद्घाटन अवसर पर संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने कहा-

“यह मेला देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है। यहां देश के कोने-कोने से आए कलाकारों ने अपने हुनर की मिसाल पेश की है। उम्मीद है कि बीकानेर के लोग इस कला को नजदीक से देखेंगे और हस्तशिल्प को प्रोत्साहित करेंगे।”

Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Ashok gehlot 7
‘हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एक्सपो – विरासत विव्स’

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि इस एक्सपो का उद्देश्य ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देना है।

“बीकानेर की जनता में कला के प्रति गहरी समझ है। 13 राज्यों की हस्तकला और हैंडलूम प्रदर्शनी से लोगों को अलग-अलग संस्कृतियों की झलक मिलेगी और दिवाली पर वे पारंपरिक उत्पाद खरीद सकेंगे।”

बीडीए कमिश्नर अपर्णा गुप्ता ने बताया कि जिला कलेक्टर की प्रेरणा से इस मेले का आयोजन किया गया है ताकि लोग दिवाली और शादी के मौसम में पारंपरिक हस्तनिर्मित उत्पादों की खरीद कर अपने घरों को सजा सकें।

🧵 इन राज्यों के उत्पाद बने आकर्षण का केंद्र

एक्सपो में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गोवा, असम, बिहार, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, ओडिशा और कश्मीर के शिल्पकारों ने भाग लिया है।

Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Ashok gehlot 9
‘हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एक्सपो – विरासत विव्स’

यहां प्रदर्शित प्रमुख उत्पाद हैं –

  • ओडिशा: पटचित्र व पैडी स्ट्रॉ आर्ट
  • मध्य प्रदेश: गोंड आर्ट, बाघ प्रिंट और लोहा शिल्प
  • गुजरात: कच्छ एंब्रॉयडरी, अजरक प्रिंट व बंधनी
  • बिहार: भागलपुर सिल्क साड़ियां, मधुबनी पेंटिंग
  • गोवा: कोको आर्ट, क्रोशिया व एंब्रॉयडरी
  • उत्तर प्रदेश: बनारसी साड़ी, सहारनपुर लकड़ी के उत्पाद, लखनऊ चिकनकारी
  • राजस्थान: टेराकोटा, पंजा दरी, पेपर मैशी जैसे लोक उत्पाद

उद्घाटन समारोह में आचार्य ग्रुप द्वारा शंखनाद और नगाड़ों की आकर्षक प्रस्तुति दी गई, साथ ही कठपुतली नृत्य ने माहौल को जीवंत बना दिया।

कार्यक्रम में एसीबी डीआईजी भुवन भूषण यादव, नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष, सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, एडीएम रमेश देव, सीसीएफ हनुमानाराम, एएसपी कैलाश सांदू सहित कई अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

मेले में हर उम्र के लोगों में खरीदारी को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। दीपावली से पहले यह मेला बीकानेर के सांस्कृतिक परिदृश्य को नई चमक दे रहा है।

Leave a Comment