उदयपुर से पुणे की पहली सीधी फ्लाइट, कुल 29 उड़ानें 26 अक्टूबर से

उदयपुर। डबोक एयरपोर्ट से शहर की हवाई कनेक्टिविटी को नई उड़ान मिलने जा रही है। 26 अक्टूबर से लागू होने वाले विंटर शिड्यूल में उदयपुर से देश के 7 प्रमुख शहरों – दिल्ली, मुंबई, पुणे, जयपुर, बेंगलुरू, हैदराबाद और इंदौर के लिए कुल 29 उड़ानें रोजाना संचालित होंगी।

यह अब तक का सबसे बड़ा नेटवर्क है। इस बार मुंबई के लिए रिकॉर्ड 11 फ्लाइट्स तय की गई हैं, जबकि दिल्ली के लिए 9 उड़ानें रहेंगी।

✈️ पुणे से पहली बार सीधी उड़ान

सबसे खास बात यह है कि पुणे से पहली बार सीधी कनेक्टिविटी शुरू होने जा रही है। यह मांग कई सालों से लंबित थी। नई फ्लाइट शाम 5:20 बजे उदयपुर पहुंचेगी और 6 बजे रवाना होगी। इससे आईटी सेक्टर, मेडिकल सेवाओं और उच्च शिक्षा से जुड़े यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा।

🏙️ अन्य शहरों की उड़ानें

  • बेंगलुरू: सुबह और शाम – दो नई उड़ानें
  • जयपुर: अब रोज तीन फ्लाइट्स, रविवार को अतिरिक्त उड़ान
  • हैदराबाद: रोज एक नियमित उड़ान (सुबह 9:45 बजे)
  • इंदौर: सप्ताह में चार दिन – सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार
  • अहमदाबाद और भोपाल की उड़ानें इस बार शिड्यूल से हटाई गई हैं।

💼 पर्यटन, शिक्षा और व्यापार को बढ़ावा

इस शिड्यूल से पर्यटन, व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा।
पुणे और उदयपुर के बीच सीधी फ्लाइट से राजस्थान के छात्रों का आना-जाना आसान होगा और महाराष्ट्र के जेम्स व टूरिज्म सेक्टर से सीधा संपर्क स्थापित होगा।

पिछले वर्ष की तुलना में इस बार उड़ानों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है – यह उदयपुर की बढ़ती हवाई कनेक्टिविटी और विकास का संकेत है।

Leave a Comment