मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे जैसलमेर बस हादसे की जगह, जोधपुर अस्पताल में घायलों से मिले – कहा “दुःख की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है”

जयपुर / जैसलमेर, 15 अक्टूबर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को जैसलमेर बस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस भीषण हादसे को “अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री विशेष विमान से जयपुर से सीधे जैसलमेर पहुंचे। उन्होंने थईयात आर्मी एरिया में पहुंचकर दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया और राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति की समीक्षा की।

Copy of aeroplane airport 5
महात्मा गांधी अस्पताल में बर्न यूनिट में भर्ती घायलों की कुशलक्षेम पूछते हुए ​सीएम

🕊️ मुख्यमंत्री बोले – “राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है”

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा,

“यह हादसा अत्यंत हृदयविदारक है। इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार शोक संतप्त परिवारों के साथ है। घायलों के उपचार और राहत कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।”

उन्होंने मौके पर मौजूद आर्मी अधिकारियों, जवानों और स्थानीय नागरिकों को राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

🏥 जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में घायलों से मुलाकात

मुख्यमंत्री शर्मा जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल भी पहुंचे, जहां उन्होंने बर्न यूनिट में भर्ती घायलों की कुशलक्षेम पूछी
उन्होंने प्रत्येक मरीज की स्थिति, जलन का प्रतिशत और उपचार की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि –

  • प्रत्येक मरीज के लिए डेडिकेटेड डॉक्टर और नर्स टीम तैनात की जाए।
  • जरूरत पड़ने पर बर्न स्पेशलिस्ट टीमों को तुरंत बुलाया जाए।
  • अस्पताल में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सपोर्ट और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
  • घायलों के परिजनों को भोजन, ठहरने और अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
Copy of aeroplane airport 6
सीएम घटनास्थल पर जानकारी लेते हुए
Copy of aeroplane airport 4
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा दुर्घटनाग्रस्त बस का मुआयना करते हुए

💬 राहत और पुनर्वास पर विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावितों को हर संभव राहत दी जाए
उन्होंने कहा कि प्रशासन को हर स्तर पर तत्पर रहना चाहिए ताकि पीड़ित परिवारों को कोई असुविधा न हो।

👥 इस दौरान मौजूद रहे

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, उद्योग राज्यमंत्री के.के. विश्नोई, विधायक महंत प्रतापपुरी, रविंद्र सिंह भाटी, तथा वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

Leave a Comment