जैसलमेर / जोधपुर, 15 अक्टूबर 2025।
राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार दोपहर हुए भीषण बस अग्निकांड में 20 लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने डीएनए जांच के ज़रिए शवों की पहचान प्रक्रिया शुरू कर दी है। हादसे में जिंदा जले शवों की स्थिति इतनी खराब है कि अब तक केवल एक मृतक की पहचान हुसैन (निवासी – जैसलमेर) के रूप में की जा सकी है।
एफएसएल (FSL) की अतिरिक्त निदेशक डॉ. शालू मलिक ने बताया –
“सभी मृतकों की पहचान के लिए डीएनए सैंपलिंग की जा रही है। हर परिवार से दो सदस्यों के सैंपल लिए जा रहे हैं ताकि जांच सटीक हो सके। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही मृतकों की वास्तविक पहचान की पुष्टि की जाएगी।”
जोधपुर एफएसएल टीम ने 19 शवों और एक हड्डियों की पोटली को जांच के लिए सुरक्षित रखा है।
🚨 कैसे हुआ हादसा – बस बनी आग का गोला
मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी वातानुकूलित स्लीपर बस में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
बस में 57 यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के पिछले हिस्से से धुआं निकलने के कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।
🪖 आर्मी और मेडिकल टीम ने संभाला मोर्चा
थईयात वॉर म्यूजियम के पास हादसे की सूचना मिलते ही आर्मी स्टेशन से जवान और मेडिकल टीमें मौके पर पहुंचीं। जेसीबी की मदद से बस के गेट तोड़े गए और फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड करीब 50 मिनट बाद पहुंची, तब तक बस लगभग पूरी तरह जल चुकी थी।
जोधपुर रेंज आईजी राजेश मीणा ने बताया –
“बस एकदम नई थी और एक अक्टूबर को ही इसका रजिस्ट्रेशन हुआ था। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट और सीटों में लगी ज्वलनशील रैग्जीन से आग तेजी से फैलने की पुष्टि हुई है।”
🏥 16 गंभीर घायल जोधपुर रेफर
हादसे में झुलसे 15 से अधिक लोगों को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें कई मरीज 50 से 70 प्रतिशत तक झुलसे हुए हैं। गंभीर घायलों के इलाज के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें जोधपुर लाया गया।
🧾 प्रशासनिक कार्रवाई और मुआवजा
पुलिस ने हादसे से जुड़ी बस बुकिंग एजेंसी के एजेंट लक्ष्मण से पूछताछ की है। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ टिकट पहले से बुक थीं जबकि बाकी बस में ही दिए गए थे।
केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख और घायलों को ₹50,000 की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
🕯️ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रात में पहुंचे जैसलमेर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रात 8:30 बजे विशेष विमान से घटनास्थल थईयात पहुंचे। उन्होंने राहत कार्यों का जायजा लिया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने कहा –
“यह घटना अत्यंत हृदयविदारक है। राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है और हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।”
