मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त जारी, राज्य में 8,386 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अब तक किसानों को मिली
📍 जयपुर / भरतपुर, 18 अक्टूबर 2025।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को भरतपुर जिले के नदबई में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में किसानों के लिए ऐतिहासिक घोषणा की।
उन्होंने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त के रूप में ₹718 करोड़ की राशि राज्य के 72 लाख किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा –
“किसान हमारे राष्ट्र निर्माता हैं। वे भारत की आत्मा हैं। जब किसान खेतों में दिन-रात मेहनत करता है, तभी हमारी थाली में अन्न आता है। उनकी समृद्धि से ही देश और प्रदेश विकसित हो सकता है।”
💰 8,386 करोड़ रुपये किसानों को अब तक मिले
मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू हुई पीएम किसान सम्मान निधि योजना ने देशभर के किसानों को आर्थिक सुरक्षा दी है।
राजस्थान में अब तक किसानों को ₹7,031 करोड़ से अधिक राशि केंद्र सरकार द्वारा और ₹1,355 करोड़ राज्य सरकार की ओर से दी जा चुकी है।
दोनों योजनाओं के माध्यम से अब तक किसानों को कुल ₹8,386 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि प्राप्त हुई है।


🚜 पीएम धन-धान्य कृषि योजना में 8 जिले शामिल
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम धन-धान्य कृषि योजना के तहत राजस्थान के आठ जिले –
बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर, जोधपुर, बीकानेर, पाली, जालोर और चूरू – शामिल किए गए हैं।
इस योजना से किसानों को फसल विविधीकरण, भंडारण, सिंचाई सुविधाओं और सुलभ ऋण जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

🌾 7.5 करोड़ फसल बीमा पॉलिसियां जारी
श्री शर्मा ने कहा कि राज्य में पिछले दो वर्षों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 7.5 करोड़ से अधिक बीमा पॉलिसियां जारी की गई हैं।
राज्यांश प्रीमियम के रूप में ₹3,452 करोड़ जमा कराए गए, जबकि ₹5,965 करोड़ के बीमा क्लेम किसानों को वितरित किए गए।
उन्होंने बताया कि योजना को पूरी तरह डिजिटल बना दिया गया है ताकि पारदर्शिता और लाभार्थी तक सीधी पहुंच सुनिश्चित की जा सके।
💳 77 लाख किसानों को ब्याजमुक्त ऋण
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने अब तक 77 लाख किसानों को ₹43,000 करोड़ से अधिक राशि के अल्पकालीन ब्याजमुक्त ऋण वितरित किए हैं।
इसके अलावा, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 71 हजार पशुपालकों को ₹515 करोड़ का ऋण दिया गया है।

☀️ 50,000 से अधिक सौर पंपों की स्थापना
पीएम कुसुम योजना के तहत राजस्थान में 50,000 से अधिक सौर पंप सेट लगाए गए हैं, जिन पर ₹733 करोड़ का अनुदान दिया गया है।
साथ ही, 1 लाख से अधिक किसानों को ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम के लिए सहायता दी गई है।
राज्य में 9,205 पीएम किसान समृद्धि केंद्र भी स्थापित किए जा चुके हैं, जो किसानों को तकनीकी और बाजार संबंधी सहायता प्रदान कर रहे हैं।
⚡ 22 जिलों में दिन में बिजली
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2027 तक पूरे प्रदेश में दिन में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है।
वर्तमान में 22 जिलों के किसानों को दिन के समय बिजली दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने 400 करोड़ रुपये की लागत से मंगला पशु बीमा योजना के तहत 42 लाख पशुओं का निशुल्क बीमा करवाया है।
साथ ही, दूध पर ₹5 प्रति लीटर अनुदान भी दिया जा रहा है।
💧 जल परियोजनाओं से मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि सरकार ने राम जल सेतु लिंक परियोजना और यमुना जल आवंटन के लिए एमओयू पर कार्य शुरू किया है, जिससे
चुरू, झुंझुनूं और सीकर की पेयजल समस्याओं का स्थायी समाधान होगा।
🗣️ किसानों से संवाद और सम्मान
मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों के लाभार्थी किसानों से वर्चुअल संवाद किया।
किसानों ने योजना से मिली आर्थिक सहायता के लिए केंद्र और राज्य सरकार का आभार जताया।
श्री शर्मा ने इस अवसर पर नए सहकारी समितियों के स्वीकृति प्रमाण पत्र और HPCL डीलरशिप LOI भी वितरित किए।
🎉 कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब
मुख्यमंत्री का स्वागत स्थानीय लोक कलाकारों ने बम-नगाड़ों की गूंज और राजस्थानी लोक संगीत के साथ किया।
कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक जगत सिंह, बहादुर सिंह, डॉ. शैलेश सिंह, डॉ. ऋतु बनावत सहित कई जनप्रतिनिधि और हजारों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।
