जोधपुर। इज़रायल की जल विशेषज्ञ नोआ आर्मसालेम आज दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट से जोधपुर पहुंचीं। एयरपोर्ट पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
नोआ आर्मसालेम भारत में इज़रायल दूतावास में कार्यरत हैं और भारत-इज़रायल के बीच जल सहयोग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी हैं। उनका यह दौरा दोनों देशों के बीच जल प्रबंधन और तकनीकी सहयोग को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
नोआ आर्मसालेम जोधपुर में आयोजित एक विशेष बैठक में भी हिस्सा लेंगी, जिसमें जल संरक्षण और नवाचार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। यह बैठक राजस्थान में सस्टेनेबल वाटर मैनेजमेंट की संभावनाओं को लेकर विशेष रूप से केंद्रित होगी।