🏰 दीपावली और गोवर्धन पूजा पर जयपुर के ऐतिहासिक स्मारकों के समय में बदलाव, 3 दिन शाम 5 बजे तक खुलेंगे स्थल

📍 जयपुर, 17 अक्टूबर।
दीपावली और गोवर्धन पूजा के अवसर पर राजधानी जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर आगंतुकों के लिए समय-सारणी में अस्थायी परिवर्तन किया गया है।
पुरातत्व विभाग के निदेशक पंकज धरेंद्र ने आदेश जारी कर बताया कि त्योहारों के दौरान 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक तीन दिनों के लिए शहर के चार प्रमुख स्मारक –आमेर किला, हवा महल, जंतर मंतर और नाहरगढ़ किला – शाम 5:00 बजे तक ही पर्यटकों के लिए खुले रहेंगे।

🔸 त्योहारों को देखते हुए लिया गया निर्णय

निदेशक पंकज धरेंद्र ने बताया कि दीपावली पर्व के दौरान शहर में बढ़ती भीड़, सुरक्षा व्यवस्था और स्थानीय धार्मिक आयोजनों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
सामान्य दिनों में ये स्मारक शाम 6:30 बजे तक खुले रहते हैं, लेकिन 20, 21 और 22 अक्टूबर को पर्यटक शाम 5 बजे से पहले ही प्रवेश कर सकेंगे।

🔸 आमेर से लेकर नाहरगढ़ तक सजेगा रोशनी का जाल

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दीपावली के अवसर पर इन सभी ऐतिहासिक धरोहरों को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा।
आमेर किला और नाहरगढ़ फोर्ट पर विशेष लाइटिंग शो की व्यवस्था की जा रही है, ताकि स्थानीय लोग बाहर से देख सकें, लेकिन पर्यटक प्रवेश समय सीमित रहेगा।

🔸 पर्यटकों से अपील

पुरातत्व विभाग ने देशी-विदेशी पर्यटकों से अपील की है कि वे दीपावली अवधि में अपने भ्रमण कार्यक्रम को पहले से तय करें और 5 बजे से पूर्व ही प्रवेश सुनिश्चित करें।
विभाग ने टिकट काउंटरों और ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल पर भी इस संबंध में सूचना जारी कर दी है।

Leave a Comment