📍 बीकानेर, 17 अक्टूबर।
राजस्थान के श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र को शुक्रवार को बड़ी विकास सौगात मिली। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और विधायक ताराचंद सारस्वत ने 100 करोड़ रुपये से अधिक राशि के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
कार्यक्रम की शुरुआत ₹2.80 करोड़ की लागत से बनने वाले डॉ. बी.आर. अंबेडकर राजकीय छात्रावास के भूमि पूजन से हुई।
🎓 शिक्षा और युवा विकास की दिशा में बड़ा कदम
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि छात्रावास में गुणवत्तापूर्ण निर्माण और समयबद्ध कार्य सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि “इस छात्रावास में रहकर विद्यार्थी बेहतर शिक्षा प्राप्त करेंगे और भविष्य में देश के जिम्मेदार नागरिक बनेंगे।”

विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया कि छात्रावास का निर्माण जुलाई 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा।
इस भवन में 13 शयनकक्ष, एक-एक कार्यालय, बैठक कक्ष, रसोईघर, वाचनालय, 10 स्नानघर-शौचालय और कॉमन रूम जैसी सभी सुविधाएँ होंगी।
⚡ विद्युत और आधारभूत संरचना में भी मिला प्रगति का संचार
कार्यक्रम के दौरान भोजास गांव में ₹2.50 करोड़ की लागत से बने जीएसएस (33/11 केवी) का लोकार्पण किया गया।
वहीं, तोलियासर में ₹39.52 करोड़, गुसांईसर बड़ा में ₹48.52 करोड़ की लागत से बनने वाले 132 केवी जीएसएस का भूमि पूजन किया गया।
इसके अलावा जालबसर में ₹2.50 करोड़ के 33/11 केवी जीएसएस का उद्घाटन किया गया।
मेघवाल ने कहा —
“राज्य सरकार विद्युत सुदृढ़ीकरण पर गंभीरता से कार्य कर रही है। ये जीएसएस कृषि और ग्रामीण बिजली आवश्यकताओं की पूर्ति में मील का पत्थर साबित होंगे।”
🚉 नारसीसर में रेलवे अंडर ब्रिज का उद्घाटन
दोनों नेताओं ने नारसीसर से कुचोर मार्ग पर ₹4.38 करोड़ की लागत से बने रेलवे अंडर ब्रिज (RUB) का भी लोकार्पण किया।
इससे हजारों लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी।
🏡 झंझेऊ में ₹3 करोड़ से अधिक के सामुदायिक कार्यों का लोकार्पण
झंझेऊ गांव में ₹3 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया। इनमें सामुदायिक भवन, बरामदा, शेड और अन्य सार्वजनिक उपयोगी कार्य शामिल हैं।
मेघवाल ने यहां ₹10 लाख की लागत से नया सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा भी की।

🗣️ नेताओं के बयान
अर्जुन राम मेघवाल:
“श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र अब विकास से अछूता नहीं रहेगा। केंद्र और राज्य सरकार शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल और बिजली पर प्राथमिकता से काम कर रही हैं।”
ताराचंद सारस्वत:
“मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दूरदर्शी सोच से श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा को 100 करोड़ से अधिक की सौगातें मिली हैं।”
इस अवसर पर विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष राम गोपाल सुथार, गुमानसिंह राहपुरोहित, राधेश्याम दर्जी, महेन्द्र सिंह, नरेश मोट तथा रामेश्वर पारीक सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी साथ रहे।













