मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

📰 जयपुर में विशाल रक्तदान शिविर: बड़ी संख्या में लोगों ने की भागीदारी, चिकित्सकों ने प्रेरित किया

On: November 16, 2025 2:21 PM
Follow Us:
जयपुर रक्तदान शिविर, Rajasthan Blood Donation Camp, Jaipur Blood Donation 2025,
---Advertisement---

जयपुर, 16 नवंबर। राजधानी जयपुर में रविवार को आयोजित विशाल रक्तदान शिविर ने शहर में सामाजिक जागरूकता और मानव सेवा की नई मिसाल पेश की। रोटरी क्लब जयपुर और नारंग हॉस्पिटल, वैशाली नगर के संयुक्त तत्वावधान में लगे इस शिविर में बड़ी संख्या में जयपुरवासियों ने पहुंचकर रक्तदान किया।

शिविर में सुबह से ही डॉक्टरों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय निवासियों की उपस्थिति देखने को मिली। आयोजनकर्ताओं ने रक्तदाताओं को रक्तदान के महत्व, इसकी जरूरत और इससे जुड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

चिकित्सकों ने दिया प्रेरक संदेश

नारंग हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजीव नारंग ने कहा—
“रक्तदान किसी भी व्यक्ति के जीवन को बचाने वाला सबसे बड़ा दान है। हर स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में कम से कम दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।”

उनकी अपील पर शिविर में मौजूद कई युवाओं और महिलाओं ने तुरंत रक्तदान करने की सहमति जताई, जिससे आयोजन में उत्साह और बढ़ गया।

रोटरी क्लब ने दी भविष्य की पहल की जानकारी

रोटरी क्लब पर्ल की अनुराधा शर्मा और रोटरी क्लब कोहिनूर के सीए धर्मेंद्र शेखर ने बताया कि समाज हित में ऐसे आयोजन आगे भी नियमित रूप से किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रक्तदान जैसे अभियान न केवल लोगों को एकजुट करते हैं बल्कि स्वास्थ्य और मानवता की भावना को भी मजबूत करते हैं।

शिविर में की गई स्वास्थ्य जांच

रक्तदान शिविर में निम्नलिखित सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं—

  • स्वास्थ्य परीक्षण
  • हीमोग्लोबिन जांच
  • काउंसलिंग
  • सुरक्षित रक्त संग्रह प्रक्रिया

इन सेवाओं ने प्रतिभागियों के आत्मविश्वास को बढ़ाया और पहली बार रक्तदान करने वालों को भी उत्साहित किया।

युवाओं की उमंग, महिलाओं की सक्रियता

शिविर का सबसे विशेष पहलू था—
युवाओं और महिलाओं की बड़ी भागीदारी, जिसने आयोजन को ऊर्जा और सकारात्मक संदेश प्रदान किया।

इस रक्तदान शिविर ने जयपुर में मानव सेवा और सामाजिक एकजुटता की एक प्रेरक तस्वीर पेश की, जिसके लिए आयोजकों और प्रतिभागियों दोनों की सराहना की जा रही है।

Hello Rajasthan

हैल्लो राजस्थान टीम पत्रकारों का एक समूह है। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर लिखने वाले पत्रकार काम कर रहें है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment