मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

राजस्थान के 58 IAS अधिकारी LBSNAA में मिड करियर ट्रेनिंग फेज-3 के लिए चयनित

On: November 15, 2025 11:13 PM
Follow Us:
राजस्थान IAS प्रशिक्षण 2026, LBSNAA मिड करियर ट्रेनिंग, IAS फेज-3 ट्रेनिंग मसूरी, Rajasthan IAS Training 2026, LBSNAA Mid Career Training Phase 3, IAS Officers Selected 2026,
---Advertisement---

जयपुर, 16 नवंबर। राजस्थान प्रशासनिक ढांचे में एक महत्वपूर्ण अपडेट आया है। प्रदेश के 58 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी वर्ष 2026 में आयोजित होने वाले मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम (Mid-Career Training Programme – MCTP) फेज-3 के 24वें चरण के लिए चयनित किए गए हैं। यह प्रशिक्षण 5 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA), मसूरी में होगा।

अकादमी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, इस चरण में 2010 से 2018 बैच तक के अधिकारी शामिल होंगे। यह प्रशिक्षण भारतीय प्रशासनिक सेवा के मध्य चरण के अधिकारियों को आधुनिक प्रशासनिक चुनौतियों, नीतिगत सुधार, सार्वजनिक प्रबंधन और नेतृत्व कौशल से और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है।

राजस्थान के कौन-कौन से IAS अधिकारी होंगे शामिल

सूची के अनुसार, ट्रेनिंग के लिए चुने गए अधिकारियों में विभिन्न महत्वपूर्ण जिलों और विभागों में तैनात IAS अधिकारी शामिल हैं।

2010 बैच के IAS अधिकारी

  • जितेंद्र कुमार सोनी

2011 बैच 2010 बैच के IAS अधिकारी

  • नकाते शिवप्रसाद मदन
  • संदेश नायक

2012 बैच के IAS अधिकारी

  • रुक्मणि रियार
  • सिद्धार्थ सिहाग
  • हिमांशु गुप्ता
  • नमित मेहता
  • अविचल चतुर्वेदी

2013 बैच के IAS अधिकारी

  • अरविंद पोसवाल
  • रश्मि शर्मा

2014 बैच के IAS अधिकारी

  • गौरव अग्रवाल
  • भारती दीक्षित
  • शुभम चौधरी
  • चिन्मयी गोपाल
  • सुरेश ओला
  • कमर उल जमान
  • अरुण गर्ग
  • अल्पा चौधरी
  • बाबूलाल गोयल
  • हनुमानमल ढाका
  • प्रियंका गोस्वामी
  • हर्ष सावन सूखा

2015 बैच के IAS अधिकारी

पुरुषोत्तम शर्मा, शाहीन अली, आकाश तोमर, तेजस्वी राणा, सुशील कुमार, रिया केजरीवाल, श्रीनिधि बीटी, उत्सव कौशल, अवधेश मीणा, अक्षय गोदारा, देवेंद्र कुमार, अजय असवाल, निशांत जैन, पूजा पार्थ, अंजलि राजोरिया, नीलाभ सक्सेना, लोकबंधु, सौरभ स्वामी, इंद्रजीत यादव

2016 बैच के IAS अधिकारी

जसमीत सिंह संधू, प्रताप सिंह, मंजू, टीना डाबी, रविन्द्र गोस्वामी, अमित यादव, अतहर उमर उल शफी

2018 बैच के IAS अधिकारी

देशल दान, अतुल प्रकाश, अभिषेक सुराणा, अभिषेक खन्ना, मोहम्मद जुनैद, मयंक मनीष, रामप्रकाश, डॉ. टी शुभमंगला, शिल्पा सिंह, नित्या के

IAS अधिकारी प्रशिक्षण का उद्देश्य

LBSNAA का MCTP Phase-3 कार्यक्रम उन IAS अधिकारियों के लिए है जो मध्य स्तर पर नीति निर्माण, प्रशासनिक नेतृत्व और केंद्र–राज्य समन्वय की भूमिका निभा रहे हैं। यह कार्यक्रम—

  • पब्लिक पॉलिसी
  • गवर्नेंस इनोवेशन
  • टेक्नोलॉजी इन एडमिनिस्ट्रेशन
  • लीडरशिप स्किल
  • डिजाइन थिंकिंग
    जैसे आधुनिक विषयों पर आधारित है।

राजस्थान प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण कदम

अधिकारियों का यह प्रशिक्षण प्रदेश में प्रशासनिक गुणवत्ता और निर्णय क्षमता को और मजबूत करने का अवसर देगा।

Hello Rajasthan

हैल्लो राजस्थान टीम पत्रकारों का एक समूह है। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर लिखने वाले पत्रकार काम कर रहें है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment