📰 फलौदी में बड़ा सड़क हादसा: भारतमाला हाईवे पर खड़े ट्रेलर में टेम्पो ट्रैवलर घुसी, 15 की दर्दनाक मौत

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया शोक, घायलों को ग्रीन कॉरिडोर से जोधपुर लाया गया | सभी यात्री कोलायत में कार्तिक स्नान कर लौट रहे थे

फलौदी, 3 नवंबर। राजस्थान के फलौदी जिले में रविवार देर शाम भारतमाला हाईवे पर हनुमान सागर (मतोड़ा थाना क्षेत्र ) के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। मतोड़ा थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में एक ट्रेलर में पीछे से टेम्पो ट्रैवलर के घुस जाने से 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में 10 महिलाएं, 4 बच्चे और एक ड्राइवर शामिल हैं, जबकि दो महिलाएं गंभीर घायल हुई हैं। हादसे में मृत सभी लोग जोधपुर जिले के सूरसागर क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने हादसे में 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

🕉️ कोलायत से कार्तिक स्नान कर लौट रहे थे सभी यात्री

मतोड़ा थाना प्रभारी अमानाराम ने बताया कि सूरसागर के नैनची बाग और आसपास के क्षेत्रों की महिलाएं, पुरुष और बच्चे देवउठनी ग्यारस पर कोलायत (जिला बीकानेर) स्थित कपिल मुनि आश्रम में कार्तिक स्नान के लिए गए थे। सभी एक मिनी टूरिस्ट बस (टेम्पो ट्रैवलर) में सवार होकर रविवार दोपहर जोधपुर लौट रहे थे।

ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 2025 29
फलौदी में बड़ा सड़क हादसा

जब वाहन हनुमान सागर के पास भारतमाला हाईवे पर पहुंचा, उसी दौरान सड़क पर एक ट्रेलर खड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही थी, जिससे वह सीधे ट्रेलर से जा टकराई।

🚨 भीषण टक्कर – मौके पर 15 की मौत, कई महिलाएं सड़क पर गिरीं

हादसा इतना भीषण था कि टेम्पो ट्रैवलर पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
टक्कर के बाद वाहन में सवार कई यात्री हाईवे पर जा गिरे, और कुछ का मौके पर ही दम टूट गया।
घटनास्थल पर खून और टूटी हुई गाड़ियों के हिस्से बिखर गए।

10 महिलाएं, 4 बच्चे और एक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई।
जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें तुरंत ओसियां के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया गया।

👮‍♀️ प्रशासन और पुलिस मौके पर, राहत कार्य जारी

हादसे की सूचना मिलते ही संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह और पुलिस अधीक्षक फलोदी कुंदन कांवरिया मौके पर पहुंचे।
उन्होंने राहत और बचाव कार्य शुरू करवाया। सभी शवों को ओसियां अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शवों को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

सोमवार को पोस्टमार्टम और पहचान के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

🙏 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया गहरा दुख

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को आवश्यक सहायता और राहत व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने घायलों के तुरंत इलाज और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है, और हादसे की हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

Leave a Comment