📰 फलौदी सड़क हादसे पर राष्ट्रपति ने जताई गहरी संवेदना – मृतकों के परिजनों के प्रति शोक प्रकट, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना

जयपुर/नई दिल्ली, 3 नवंबर। राजस्थान के फलौदी जिले में रविवार देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे, जिसमें 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

राष्ट्रपति ने अपने संवेदना संदेश में कहा –

“फलौदी, राजस्थान में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैं इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

राष्ट्रपति मुर्मू ने इस हृदयविदारक घटना को मानवता के लिए एक दुखद क्षण बताया और कहा कि इस कठिन समय में राष्ट्र पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।

💐 हादसे की पृष्ठभूमि:

यह हादसा रविवार रात फलौदी जिले के मतोड़ा थाना क्षेत्र में भारतमाला हाईवे पर हनुमान सागर के पास हुआ था।
एक टेम्पो ट्रैवलर मिनी बस, जो कोलायत के कपिल मुनि आश्रम से कार्तिक स्नान कर लौट रहे यात्रियों को लेकर जा रही थी, खड़े ट्रेलर से टकरा गई। दुर्घटना में 10 महिलाएं, 4 बच्चे और एक ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुईं।

Leave a Comment