🪔 दीपावली पर राजस्थान के सर्राफा बाजारों में दिखी रौनक – सोने-चांदी की चमक से दमका बाजार

जयपुर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और जोधपुर में खरीदारी का उत्साह रहा चरम पर

📍 जयपुर, 20 अक्टूबर 2025।
दीपावली के शुभ अवसर पर सोमवार को राजस्थान के सर्राफा बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। जयपुर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और जोधपुर सहित प्रदेशभर में सोने और चांदी की खरीदारी जोरों पर रही।

सोमवार को प्रदेशभर के बाजारों में सोने की कीमत में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि चांदी के भाव में हल्की गिरावट देखने को मिली।

💰 आज के ताजा भाव (20 अक्टूबर 2025)

धातुमापआज का भाव (₹)परिवर्तन
सोना10 ग्राम₹1,32,116🔺 ₹591 की बढ़त
चांदी1 किलोग्राम₹1,69,246🔻 ₹4 की मामूली गिरावट

दीपावली पर खरीदारी का माहौल

दीपावली के शुभ मुहूर्त पर दिनभर बाजारों में लोगों की भारी भीड़ रही।
सोने के आभूषणों से लेकर चांदी के सिक्कों और बर्तनों की खरीदारी जोरों पर रही।
ज्वेलर्स के अनुसार, इस बार खरीदारों ने पारंपरिक गहनों के साथ-साथ हल्के डिज़ाइन और इन्वेस्टमेंट गोल्ड पर भी विशेष रुचि दिखाई।

जयपुर, उदयपुर और बीकानेर के बाजारों में सुबह से शाम तक रौनक बनी रही।
ग्राहकों ने पूजा के शुभ मुहूर्त के दौरान सोने-चांदी के सिक्के, चेन, कड़े और बर्तन खरीदे।

💬 एक्सपर्ट व्यू – किशन सोनी (जयपुर सर्राफा व्यापारी)

जयपुर के प्रमुख सर्राफा व्यापारी किशन सोनी ने बताया –

“दीपावली और धनतेरस के बाद यह लगातार दूसरा दिन है जब बाजार में खरीदारी का उत्साह चरम पर रहा।
निवेशक सोने में स्थिरता देख रहे हैं, जबकि चांदी में अगले सप्ताह हल्की तेजी की उम्मीद है।”

उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में त्योहारी डिमांड और वैश्विक मार्केट के ट्रेंड के चलते सोने के दामों में मामूली बढ़ोतरी की संभावना है।

🌟 राजस्थान के सर्राफा बाजारों का रुझान

  • जयपुर और बीकानेर में पारंपरिक ज्वेलरी की बिक्री अधिक रही।
  • उदयपुर और कोटा में इन्वेस्टमेंट गोल्ड (सिक्के, बिस्किट) की खरीद बढ़ी।
  • जोधपुर और भरतपुर में चांदी के बर्तन और सजावटी वस्तुओं की डिमांड अधिक रही।

Leave a Comment