राजस्थान में आज सोना ₹1,24,075 और चांदी ₹1,53,349 प्रति किलो

जयपुर, 1 नवंबर। राजस्थान के सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को सोने और चांदी के भावों में हल्की गिरावट देखी गई। डीजेपीएल (DJPL) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, आज 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,24,075 प्रति 10 ग्राम दर्ज हुआ, जो पिछले दिन की तुलना में ₹74 कम है। वहीं चांदी का भाव ₹1,53,349 प्रति किलो रहा, जिसमें ₹164 की कमी दर्ज की गई।

विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर डॉलर की मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में हलचल के चलते कीमती धातुओं के भावों पर दबाव बना हुआ है। हालांकि, त्योहारी और शादी सीजन के मद्देनज़र स्थानीय बाजार में निवेशक रुचि बनी हुई है।

राजस्थान के प्रमुख शहरों में आज के भाव

शहरसोना (₹/10 ग्राम)चांदी (₹/किलो)
जयपुर1,24,0751,53,349
बीकानेर1,24,0501,53,320
जोधपुर1,24,0801,53,360
उदयपुर1,24,0901,53,400
अजमेर1,24,0601,53,370

(स्रोत: DJPL बुलियन रिपोर्ट, 1 नवंबर 2025)

विशेषज्ञ की राय – “त्योहारों में फिर बढ़ेंगे दाम”

बीकानेर के बुलियन विशेषज्ञ भूरामल सोनी ने बताया कि मौजूदा गिरावट अल्पकालिक सुधार है।
उन्होंने कहा, “अंतरराष्ट्रीय सोना बाजार में स्थिरता आने और घरेलू मांग बढ़ने से भावों में फिर तेजी देखने को मिलेगी। फिलहाल यह निवेश के लिए सही अवसर है।”

भूरामल सोनी ने यह भी जोड़ा कि इस समय ज्वेलरी शॉप्स पर अग्रिम बुकिंग और छोटे निवेश की प्रवृत्ति बढ़ रही है।

आमजन की सोच – “खरीदारी का मौका, रुकने का नहीं”

राजस्थान के ज्वेलर्स और उपभोक्ताओं का कहना है कि वर्तमान भाव सोना खरीदने के लिए आकर्षक स्तर पर हैं। जयपुर की ज्वेलरी कारोबारी अंजलि अग्रवाल ने कहा, “दीपावली और विवाह सीजन के चलते ग्राहकों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है। भाव थोड़ा गिरा है, इसलिए अभी खरीदारी का सही समय है।”

Leave a Comment