जयपुर, 1 नवंबर। हारे के सहारे लखदातारी बाबा श्याम का जन्मोत्सव आज श्रद्धा और उल्लास के साथ पूरे खाटूधाम में मनाया जा रहा है। तीन दिवसीय श्याम जन्मोत्सव मेले का आज मुख्य दिन है, जिसमें देशभर से आए हजारों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए पहुंचे हैं।
खाटूधाम का भव्य और अलौकिक दरबार सुगंधित फूलों, रोशनी और सजावट से सुसज्जित है। भक्तगण बाबा श्याम के दर्शन कर जन्मोत्सव पर शुभकामनाएं अर्पित कर रहे हैं।
मध्यरात्रि जैसे ही बाबा श्याम के जन्म का क्षण आया, पूरा खाटूधाम “जय श्री श्याम” के जयकारों से गूंज उठा। भक्तों ने आतिशबाजी कर और दीप प्रज्वलित कर आस्था का अनूठा माहौल बना दिया।
पूरी श्याम नगरी आस्था और भक्ति के रंग में रंगी नजर आई। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण खाटू आने वाले मार्गों पर यातायात का दबाव देखा गया। प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात नियंत्रण के विशेष प्रबंध किए हैं।
श्रीश्याम मंदिर कमेटी का भक्तों से अनुरोध
श्रीश्याम मंदिर कमेटी रजि. खाटूश्यामजी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने भक्तों से अपील की है कि वे मानव और पशु–पक्षियों के स्वास्थ्य मानकों को ध्यान में रखते हुए आतिशबाजी से परहेज़ करें।
मंदिर परिसर में जगह-जगह प्रसाद, इत्र और फूल–माला चढ़ाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने भक्तों से अनुरोध किया कि नारियल या अन्य वस्तुएं मंदिर परिसर में न फेंकें, ताकि स्वच्छता और श्रद्धा का माहौल बना रहे।
