राजस्थान में आज सोना ₹1,24,491 और चांदी ₹1,53,495 प्रति किलो

जयपुर, 3 नवंबर। राजस्थान में सोमवार को सोने-चांदी के भावों में तेजी दर्ज की गई। डीजेपीएल (DJPL) के अनुसार, आज 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,24,491 प्रति 10 ग्राम रहा, जो पिछले भाव से ₹437 अधिक है।
वहीं चांदी का भाव ₹1,53,495 प्रति किलो दर्ज हुआ, जिसमें ₹175 की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

विशेषज्ञ की राय – “त्योहारी मांग से आई तेजी”

बीकानेर के बुलियन विशेषज्ञ भूरामल सोनी ने बताया कि दीपावली और विवाह सीजन की बढ़ती मांग के चलते बाजार में खरीदारी का रुझान मजबूत हुआ है।
उन्होंने कहा, “त्योहारों और सोने की पारंपरिक मांग के कारण आने वाले सप्ताह में भी कीमतों में स्थिर तेजी बनी रह सकती है।”

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर की हल्की कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने भी सोने के दामों को सहारा दिया है।

राजस्थान के प्रमुख शहरों में आज के भाव

शहरसोना (₹/10 ग्राम)चांदी (₹/किलो)
जयपुर1,24,4911,53,495
बीकानेर1,24,4601,53,470
जोधपुर1,24,4801,53,520
उदयपुर1,24,5051,53,530
अजमेर1,24,4751,53,510

(स्रोत: DJPL बुलियन रेट रिपोर्ट, 3 नवंबर 2025)

आमजन की सोच – “अभी खरीदारी का सही समय”

राजस्थान के ज्वेलर्स और उपभोक्ताओं के अनुसार, मौजूदा बढ़त के बावजूद सोना खरीदने की मांग बनी हुई है। जयपुर की ज्वेलरी कारोबारी अंजलि अग्रवाल ने कहा, “ग्राहक अब भी निवेश को लेकर उत्साहित हैं, क्योंकि सोना दीर्घकालिक रूप से सुरक्षित विकल्प है।”

Leave a Comment