राजस्थान के 38 जिलों में 1570 केंद्रों पर होगी ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा 2025

जयपुर, 1 नवंबर। राजस्थान में रविवार को 38 जिलों के 1570 परीक्षा केंद्रों पर ग्राम विकास अधिकारी (VDO) सीधी भर्ती परीक्षा-2025 आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है।

परीक्षा में लगभग 5.4 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं जयपुर जिले में 250 परीक्षा केंद्रों पर 93,588 उम्मीदवार पंजीकृत हैं। यह परीक्षा 850 पदों के लिए एक ही पारी में आयोजित की जा रही है।

भर्ती प्रक्रिया का संचालन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की देखरेख में किया जा रहा है। परीक्षा की सुचारु व्यवस्था के लिए सभी जिलों में विशेष नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं।

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में स्थापित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 जारी किया गया है, जहां से परीक्षा संबंधी किसी भी जानकारी या सहायता के लिए अभ्यर्थी संपर्क कर सकते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है और अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से एक घंटे पहले केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है।

राजस्थान VDO एडमिट कार्ड 2025 rsssb.rajasthan.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

 VDO परीक्षा 2025: राजस्थान रोडवेज की बड़ी राहत, अभ्यर्थियों को मिलेगी निशुल्क यात्रा सुविधा

Leave a Comment