जयपुर, 31 अक्टूबर। राजस्थान हाईकोर्ट में शुक्रवार सुबह बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार प्रशासन को एक अनजान ईमेल पर विस्फोटक बम लगाने की धमकी मिली। भेजे गए ईमेल में स्पष्ट चेतावनी दी गई कि परिसर में बम रखा गया है और यह कभी भी फट सकता है। जिसकी सूचना मिलते ही हाई अलर्ट जारी किया गया। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां, बम निरोधक दस्ता और पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं।
जानकारी के अनुसार, सत्यमेव जयते भवन की पूरी तरह से तलाशी ली गई, लेकिन जांच के दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। फिलहाल पुलिस ने पुराने भवन और वकीलों के चैंबर्स में तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।
एहतियात के तौर पर पूरा हाईकोर्ट परिसर खाली करा लिया गया है। सभी वकीलों, कर्मचारियों और आगंतुकों को बाहर निकालकर सुरक्षा घेरे में लिया गया।
सूत्रों के अनुसार, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा सहित सभी न्यायाधीशों को हाईकोर्ट गेस्ट हाउस में सुरक्षित रखा गया है। सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद ही अदालती कार्यवाही दोबारा शुरू की जाएगी।
जांच एजेंसियां फिलहाल यह पता लगाने में जुटी हैं कि बम की झूठी सूचना किसने दी और किस माध्यम से यह कॉल या संदेश भेजा गया। प्रारंभिक जांच में इसे शरारती तत्वों की हरकत माना जा रहा है।
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने हाईकोर्ट और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
