RPSC ने वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा-2024 मॉडल उत्तरकुंजियाँ जारी कीं

जयपुर, 31 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024 के विभिन्न प्रश्नपत्रों की मॉडल उत्तरकुंजियाँ अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी हैं।

आयोग ने कहा है कि जिन प्रश्नपत्रों की उत्तरकुंजियाँ जारी की गई हैं, उनमें ग्रुप C व D के जनरल नॉलेज के साथ-साथ साइंस, उर्दू, संस्कृत, गणित, अंग्रेजी व पंजाबी शामिल हैं।

RPSC के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि ये प्रश्नपत्र 9 से 12 सितंबर 2025 के बीच आयोजित परीक्षाओं से संबंधित हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को मॉडल उत्तरकुंजियों पर आपत्ति है तो वे 1 नवंबर से 3 नवंबर 2025 तक रात्रि 12:00 बजे तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।

आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्नपत्रों के क्रम के अनुसार ही दर्ज की जानी आवश्यक है। आपत्तियों के साथ प्रमाणात्मक पुस्तकों (स्टैंडर्ड ऑथेंटिक स्रोत) के प्रमाण संलग्न करना अनिवार्य है; बिना प्रमाण के आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

यदि कोई व्यक्ति परीक्षा का अभ्यर्थी नहीं है और वह आपत्ति दर्ज कराता है तो ऐसी आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। आयोग ने प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति शुल्क रु. 100/- (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया है; शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।

आपत्ति शुल्क ई-मित्र कियोस्क या रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे के माध्यम से जमा करायी जा सकती है। आपत्तियां केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार की जाएंगी; किसी भी अन्य माध्यम से भेजी गई आपत्तियाँ निरस्त मानी जाएँगी। आयोग ने कहा है कि आपत्तियां एक बार ही दर्ज की जा सकती हैं और लिंक 3 नवंबर 2025, रात्रि 12:00 बजे के बाद निष्क्रिय कर दिया जाएगा।

किसी भी तकनीकी समस्या की स्थिति में अभ्यर्थी [email protected] पर ई-मेल कर सकते हैं या 9352323625 / 7340557555 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment