बीकानेर, 29 अक्टूबर 2025। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने आज बीकानेर में अपना 7वां स्थापना दिवस जोश और उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर आयोजित महा रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नेतृत्व किया। बेनीवाल के बीकानेर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और जयघोषों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।
🚩 राजस्थान के लिए ‘सात संकल्पों’ का ऐलान
हनुमान बेनीवाल ने बीकानेर की धरती से प्रदेश की जनता के लिए सात संकल्पों (Seven Resolutions) का एलान किया।
उन्होंने कहा –
“राजस्थान को नई दिशा देने का समय आ गया है। RLP अब जनता की उम्मीदों की पार्टी बनेगी, जो किसान, युवा और आमजन के हक की आवाज बनेगी।”
इन संकल्पों में किसानों की कर्जमाफी, रोजगार सृजन, महिला सुरक्षा, शिक्षा-स्वास्थ्य सुधार और पारदर्शी शासन जैसी प्राथमिकताएँ शामिल रहीं।
👩⚖️ कनिका बेनीवाल की मौजूदगी से रैली में उत्साह
खींवसर सीट से RLP प्रत्याशी कनिका बेनीवाल, जो हनुमान बेनीवाल की पत्नी भी हैं, रैली में विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उनकी मौजूदगी से महिला कार्यकर्ताओं में जोश और ऊर्जा का माहौल देखने को मिला।
कनिका ने कहा –
“हमारा संकल्प राजस्थान को ईमानदार राजनीति की नई पहचान देना है।”

🏛️ वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी
मंच पर RLP के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे –
पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल, इंद्रा बावरी, छुट्टन यादव, मनोज मीना, थान सिंह, उमांशी DU, भागीरथ डूडी, नेम सिंह फौजदार और राम सिंह सहित कई नेता मंच पर मौजूद रहे।
रैली की व्यवस्था प्रभुदयाल गोदारा, दानाराम घिंटाला, तुलसीराम डूडी, डॉ. विवेक माचरा और विजय पाल बेनीवाल ने संभाली। पूरे कार्यक्रम के दौरान जयकारों और नारों से वातावरण गूंज उठा –“जय किसान, जय हनुमान बेनीवाल!”
🌾 राजनीतिक विश्लेषण
बीकानेर की यह रैली न सिर्फ RLP के लिए स्थापना दिवस का आयोजन थी, बल्कि इसे 2028 विधानसभा चुनावों की तैयारी का आगाज भी माना जा रहा है। हनुमान बेनीवाल ने स्पष्ट संकेत दिए कि पार्टी अब “तीसरी ताकत” के रूप में उभरने के लिए तैयार है।
