जयपुर, 31 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत केमिस्ट्री विषय के पदों हेतु विचारित सूची (Considered List) जारी कर दी है।
आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, सूची में 109 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए अस्थाई रूप से सम्मिलित किया गया है। यह सूची केवल दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से जारी की गई है और इसे किसी भी स्थिति में अंतिम चयन सूची या वरीयता सूची नहीं माना जाएगा।
आयोग सचिव ने बताया कि अंतिम चयन सूची संबंधित विभाग द्वारा दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आयोग द्वारा जारी की जाएगी।
🧾 ऑनलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया
विचारित सूची में शामिल सभी अभ्यर्थियों को अपने एसएसओ आईडी (SSO ID) के माध्यम से Recruitment Portal पर जाकर “My Recruitment – Detailed Form cum Scrutiny – Apply Now” विकल्प चुनना होगा और विस्तृत आवेदन-पत्र ऑनलाइन भरना होगा।
- विस्तृत आवेदन-पत्र का लिंक 10 से 16 नवंबर 2025 (रात्रि 11:59 बजे तक) सक्रिय रहेगा।
 - आवेदन पत्र भरने के बाद अभ्यर्थी को इसे दो प्रतियों में प्रिंट कर सुरक्षित रखना होगा।
 - अभ्यर्थियों को आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर मूल दस्तावेजों व स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित उपस्थित होना होगा।
 - दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित की जाएगी।
 - निर्धारित तिथि पर उपस्थित न होने पर अभ्यर्थी को अपात्र (Disqualified) माना जाएगा।
 
आयोग ने स्पष्ट किया है कि पात्रता जांच विज्ञापन की शर्तों और नियमों के अनुसार की जाएगी और किसी भी अभ्यर्थी द्वारा पात्रता की शर्तें पूरी न करने पर उसकी अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी।
⚠️ 99 अभ्यर्थी अयोग्य घोषित
उक्त परिणाम के अंतर्गत 99 अभ्यर्थियों को परीक्षा हेतु अयोग्य घोषित किया गया है। आयोग ने बताया कि इन अभ्यर्थियों ने अपने प्रश्नपत्रों में 10% से अधिक प्रश्नों में पाँच विकल्पों में से कोई भी विकल्प नहीं भरा, जिसके चलते उन्हें आयोग के परीक्षा नियमों के अनुसार अयोग्य ठहराया गया है।
इन अभ्यर्थियों के रोल नंबरों की सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर पृथक रूप से जारी की गई है।
🗓 प्रमुख तिथियाँ
| प्रक्रिया | तिथि / विवरण | 
|---|---|
| विचारित सूची जारी | 31 अक्टूबर 2025 | 
| विस्तृत आवेदन लिंक सक्रिय | 10 नवंबर से 16 नवंबर 2025 (रात्रि 11:59 बजे तक) | 
| दस्तावेज सत्यापन | माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा तय की जाने वाली तिथि | 
| अयोग्य घोषित अभ्यर्थी | 99 (पृथक सूची वेबसाइट पर उपलब्ध) | 
