अजमेर हाईवे पर गैस सिलेंडर भरे ट्रक में लगी आग मामले की जांच के लिए कमेटी गठित

जयपुर। अजमेर हाईवे पर सावरदा में गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में भीषण आग लग गई। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी। घटना के बाद प्रशासन ने आग लगने के प्रारंभिक कारणों की जांच के लिए 6 सदस्यीय कमेटी गठित की है।

जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देश पर बनी इस कमेटी की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण करेंगे। कमेटी में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयपुर, प्रथम सदस्य सचिव पीडी एनएचएआई, संबंधित उपखंड अधिकारी मोजामाबाद और डीवाईएसपी के साथ उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा को भी शामिल किया गया है।

कमेटी घटना के कारणों की जांच कर रोकथाम के उपायों पर सुझाव देगी और पांच दिनों में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। जानकारी के अनुसार, गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में अचानक आग लगने से यह अग्निकांड सावरदा क्षेत्र में हुआ था। समय पर पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा टल गया।

Leave a Comment