जयपुर। राजस्थान में लौट आई हल्की सर्दी, उत्तरी हवाओं से सुबह-शाम ठंडक महसूस होने लगी है। शनिवार को जयपुर, उदयपुर, श्रीगंगानगर और करौली सहित कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा |आसमान साफ रहने से दिन में धूप खिली रही, लेकिन सुबह-शाम की ठंडक ने लोगों को सर्दी का अहसास कराया।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी अनुसार राजस्थान में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 35.8 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सीकर में 15.5 डिग्री दर्ज़ किया गया। कोटा में तापमान 3.8 डिग्री, सीकर में 3 डिग्री, जोधपुर में 3.3 डिग्री, पिलानी में 2.8 डिग्री और चूरू में 2.2 डिग्री तक गिरा। उदयपुर सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दिन के समय हल्की गर्मी बनी रही – बाड़मेर में अधिकतम तापमान 35.8°C, जैसलमेर में 35.3°C और जोधपुर में 33.8°C रहा।
बीकानेर जिले के मोतीगढ़ से दिल्लू खान कोहरी बतातें है कि अभी मौसम में बदलाव हो रहा है। दिन में हल्की गर्मी पड़ती है लेकिन रात होते ही ठंडक का अहसास हो रहा है।
आगामी पूर्वानुमान: अगले सप्ताह हवाओं की गति धीमी पड़ने से रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन नवंबर–दिसंबर में शीतलहर और मावठ का असर बढ़ेगा। इस बार सर्दी समय से पहले सक्रिय होने की संभावना है।












