मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025: वैश्विक मंच पर राजस्थान की मेजबानी, उद्योग जगत के दिग्गज होंगे शामिल

On: November 16, 2025 8:21 PM
Follow Us:
प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025, जयपुर प्रवासी राजस्थानी कार्यक्रम, राजस्थान सरकार प्रवासी कार्यक्रम, वैश्विक उद्योगपति जयपुर 2025, अनिल अग्रवाल प्रवासी राजस्थानी दिवस, हरिमोहन बांगुर जयपुर कार्यक्रम, दीपाली गोयनका जयपुर 2025, राजस्थान निवेश सम्मेलन 2025, प्रवासी राजस्थानी सम्मान पुरस्कार, राजस्थान ग्लोबल कनेक्ट कार्यक्रम,
---Advertisement---

जयपुर, 16 नवंबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार आगामी 10 दिसंबर को जयपुर में भव्य ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025’ आयोजित करने जा रही है। यह विशेष आयोजन दुनियाभर में बसे उन प्रवासी राजस्थानियों को समर्पित होगा, जिन्होंने वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा और परिश्रम से राज्य का गौरव बढ़ाया है।

यह दिन न केवल राजस्थान की विरासत, संस्कृति और मूल्यों का उत्सव होगा, बल्कि राज्य और प्रवासी समुदाय के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक तथा सामाजिक सहयोग को नए आयाम देने का अवसर भी बनेगा।

उद्योग जगत के दिग्गज होंगे शामिल

आयोजन में विश्वभर से आए कई प्रतिष्ठित उद्योगपतियों और वैश्विक नेताओं की उपस्थिति इसकी भव्यता को और बढ़ाएगी। प्रमुख अतिथियों में शामिल हैं—

  • अनिल अग्रवाल, चेयरमैन, वेदांता समूह
  • हरी मोहन बांगुर, चेयरमैन, श्री सीमेंट
  • अशोक पाटनी, चेयरमैन, आर.के. मार्बल एवं वंडर सीमेंट
  • दीपाली गोयनका, सीईओ, वेलस्पन इंडिया
  • संजय अग्रवाल, संस्थापक एवं सीईओ, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • माधव सिंघानिया, संयुक्त प्रबंध निदेशक, जेके सीमेंट
  • प्रिया अग्रवाल, चेयरपर्सन, हिंदुस्तान ज़िंक
  • दीपक अग्रवाल, प्रबंध निदेशक, बिकाजी फूड्स
  • अंजलि सिंह, चेयरपर्सन, आनंद समूह
  • उमेश चौधरी, वाइस चेयरमैन एवं एमडी, तितागढ़ रेल सिस्टम्स
  • कमल बाली, अध्यक्ष एवं एमडी, वोल्वो ग्रुप इंडिया
  • रिकांत पिट्टी, सह-संस्थापक एवं सीईओ, ईज़ माय ट्रिप
  • मोतीलाल ओसवाल, चेयरमैन एवं एमडी, मोतीलाल ओसवाल एंड कंपनी
  • अनिल कुमार गुप्ता, चेयरमैन, केईआई लिमिटेड

इन वैश्विक बिजनेस टाइटन्स की उपस्थिति राजस्थान की आर्थिक संभावनाओं पर बढ़ते विश्वास का प्रतीक है।

सेक्टोरल सत्रों में होगी भविष्य की दिशा पर चर्चा

राज्य सरकार द्वारा तैयार किए गए इस एक दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों पर केंद्रित सत्र रखे गए हैं:

  • उद्योग एवं निवेश
  • पर्यटन
  • स्वास्थ्य
  • शिक्षा
  • जल संरक्षण
  • कौशल विकास
  • नवाचार एवं स्टार्टअप इकोसिस्टम

इन सत्रों में राजस्थान में निवेश, विकास और भविष्य की संभावनाओं पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा।

विशेष ‘एनआरआर राउंडटेबल’

प्रवासी राजस्थानियों को राज्य के विकास से जोड़ने के उद्देश्य से एक विशेष एनआरआर (Non-Resident Rajasthanis) राउंडटेबल भी आयोजित होगा।
इसमें

  • मेंटरशिप
  • दीर्घकालिक सहयोग
  • वैश्विक संपर्कों को मजबूत करने
    पर सार्थक चर्चा होगी।

प्रवासी राजस्थानी सम्मान पुरस्कार

राजस्थान सरकार उन प्रतिष्ठित प्रवासी राजस्थानियों को सम्मान पुरस्कार भी देगी, जिन्होंने—

  • व्यवसाय
  • सामाजिक कार्य
  • कला
  • नवाचार
  • परोपकार

जैसे क्षेत्रों में असाधारण योगदान दिया है।

अंतरराष्ट्रीय मंच पर राजस्थान की नई पहचान

यह आयोजन वैश्विक प्रवासी राजस्थानियों को राज्य से जोड़ने की एक ऐतिहासिक पहल है।
विचार-विमर्श, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और नवाचार के इस संगम के साथ प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025, साझेदारी और प्रगति के नए मार्ग प्रशस्त करेगा।

Hello Rajasthan

हैल्लो राजस्थान टीम पत्रकारों का एक समूह है। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर लिखने वाले पत्रकार काम कर रहें है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment