जयपुर, 21 अक्टूबर 2025। राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 37.2°C जबकि न्यूनतम तापमान सिरोही जिले के माउंट आबू में 15.7°C दर्ज किया गया।
आज सुबह 0830 IST पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक, हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा न्यूनतम 44 प्रतिशत और अधिकतम 91 प्रतिशत रही।

🌦️ 21 और 22 अक्टूबर का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, 21 अक्टूबर 2025 को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से राज्य के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है।
विशेष रूप से शेखावाटी क्षेत्र और उत्तरी राजस्थान (बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग) में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि बाकी प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा।
22 अक्टूबर को भी राज्य के कई हिस्सों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है।
🌾 बीकानेर संभाग में ठंडक का अहसास – फसलों के लिए वरदान
मरु विकास एवं पर्यावरण सुधार संस्थान के विशेषज्ञ दिल्लीू खान कोहरी ने बताया कि बीकानेर संभाग में बदलते मौसम ने हल्की ठंडक का अहसास कराया है। उन्होंने कहा कि यह मौसम रबी फसलों की बुआई और वृद्धि के लिए बेहद अनुकूल और लाभकारी साबित होगा।













