मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

BIGG BOSS 19: फैमिली वीक में आई सबसे बड़ी खुशखबरी, एक्टर गौरव खन्ना जल्द बनेंगे पिता!

On: November 18, 2025 12:27 AM
Follow Us:
BIGG BOSS 19 Gaurav Khanna
---Advertisement---

मुंबई, 18 नवंबर। ‘बिग बॉस 19’ अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है और शो में ड्रामा, इमोशन और सरप्राइज का लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है। इस हफ्ते शो में फैमिली वीक की शुरुआत हुई, जिसके बाद घर का माहौल एकदम बदल गया। सबसे पहले कंटेस्टेंट कुनिका के बेटे ने घर में एंट्री ली और सभी सदस्यों के साथ जमकर मस्ती की।

लेकिन इसी फैमिली वीक के दौरान एक बड़ी खुशखबरी ने सभी का ध्यान खींच लिया। टीवी शो अनुपमा में ‘अनुज’ का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हुए एक्टर गौरव खन्ना को भविष्य को लेकर ऐसा संकेत मिला, जिसने घर के बाकी सदस्यों को भी उत्साहित कर दिया—गौरव जल्द पिता बन सकते हैं।

gaurav khanna big boss 2
BIGG BOSS 19

एस्ट्रोलॉजर की एंट्री से बदल गया माहौल

इस वीकेंड का वार सलमान खान की जगह डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने होस्ट किया। इसके बाद शो में एक फेमस एस्ट्रोलॉजर की एंट्री हुई, जिन्होंने घरवालों से जुड़े कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिए।

घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स—
तान्या मित्तल, फरहाना, अमाल मलिक, प्रणित मोरे, मालती चाहर, गौरव खन्ना, शहबाज, अशनूर कौर और कुनिका—ने अपनी जिंदगी से जुड़े सवाल पूछे।

एस्ट्रोलॉजर की कुछ बातों से कंटेस्टेंट फरहाना इमोशनल हो गईं और प्रोमो में उन्हें रोते हुए देखा जा सकता है।

गौरव खन्ना के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी

जब गौरव खन्ना ने बच्चों को लेकर अपना सवाल पूछा तो एस्ट्रोलॉजर ने बताया कि—

“आपकी पत्नी इस बारे में सोच रही हैं और निकट भविष्य में सकारात्मक बदलाव दिख रहे हैं।”

यह सुनते ही घरवालों ने जोरदार हूटिंग की और गौरव भी visibly खुश नज़र आए।

शो की शुरुआत में ही गौरव ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताते हुए कहा था कि—

  • शादी को 9 साल हो चुके हैं।
  • वो पिता बनना चाहते हैं।
  • फिलहाल बच्चे नहीं हैं क्योंकि उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला अभी तैयार नहीं थीं।
  • उन्होंने कहा था कि वह पत्नी की इच्छाओं का सम्मान करते हैं।

गौरव ने यह भी कहा था कि—

“बच्चा बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मैं दिन-भर काम करता हूं, अगर मेरी पत्नी भी काम करेंगी तो बच्चे को कौन संभालेगा? किसी के भरोसे बच्चा छोड़ना सही नहीं है।”

अब एस्ट्रोलॉजर से मिली सकारात्मक भविष्यवाणी ने उन्हें बेहद खुश कर दिया।

gaurav khanna big boss 1
गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला

2016 में हुई थी शादी, फैमिली वीक में आएंगी पत्नी

गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला ने 2016 में कानपुर में शादी की थी। दोनों ही टीवी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और लगातार काम कर रहे हैं।
फैमिली वीक के दौरान जल्द ही गौरव की पत्नी घर में एंट्री लेने वाली हैं, जिससे शो का भावनात्मक स्तर और बढ़ेगा।

Hello Rajasthan

हैल्लो राजस्थान टीम पत्रकारों का एक समूह है। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर लिखने वाले पत्रकार काम कर रहें है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment