मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

चूरू के गौरव शर्मा ने स्थापित किया कीर्तिमान, कैलास पर्वत की 18 वीं परिक्रमा पूरी

On: August 29, 2025 4:03 PM
Follow Us:
Mount Kailash , Churu Gaurav Sharma, Churu News, Gaurav Sharma,
---Advertisement---

चूरू। राजस्थान के सुविख्यात पर्वतारोही गौरव शर्मा ने कैलास मानसरोवर यात्रा में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। गौरव ने देश से 21 इक्कीसवीं कैलाश यात्रा के दल का नेतृत्व करते हुए कैलाश पर्वत की 18 अठारवीं पूर्ण परिक्रमा करके कीर्तिमान स्थापित किया है। 23 सदस्यीय दल का सफलतापूर्वक नेतृत्व करते हुए उन्होंने बताया कि सारे प्रतिभागी स्वस्थ एवं सुरक्षित हैं।

उल्लेखनीय है कि गौरव शर्मा राजस्थान के प्रथम सिविल नागरिक हैं जिन्होंने 25 वर्ष की आयु में ही माउंट एवरेस्ट के शिखर पर सफ़लतापूर्वक पहुँचकर ऐतिहासिक साहसिक उपलब्धि हासिल की थी।

Mount Kailash , Churu Gaurav Sharma, Churu News, Gaurav Sharma,
चूरू के गौरव शर्मा ने स्थापित किया कीर्तिमा

तिब्बत (चीन) स्थित पवित्र कैलास मानसरोवर यात्रा में कैलास पर्वत की पैदल परिक्रमा के दूसरे दिन पौने उन्नीस हज़ार फ़ीट ऊंचे डोलमा दर्रे को पार करना होता है, जो कि बहुत कठिन होता है। वर्ष 2011 से इस वर्ष तक गौरव शर्मा ने 21 बार यह कारनामा कर दिखाया है।

माउंट एवरेस्ट के अलावा देश एवं विदेश के 14 पर्वत शिखरों पर सफल आरोहण कर चुके शर्मा आपदा प्रबंधन एवं रोप रेस्क्यू कोर्स में राज्य आपदा प्रतिसाद बल/राजस्थान पुलिस एवं दस हज़ार 10000 युवाओं को सफल प्रशिक्षण दे चुके हैं। साहसिक जल क्रीड़ाओं के प्रशिक्षक एवं पैराग्लाइडर पायलट के रूप में साहसिक खेलों एवं साहसिक विचारों के प्रोत्साहन हेतु शर्मा गत 25 वर्षों से क्रियाशील हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now