मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

चूरू के कुमार अजय प्रसार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित

On: May 29, 2025 5:52 PM
Follow Us:
Kumar Ajay, Kumar Ajay Churu, Kumar Ajay Prasar Vice President, Kumar Ajay Rajasthan, Kumar Ajay News, Kumar Ajay DIPR,
---Advertisement---

डॉ.हरिशंकर आचार्य बने अध्यक्ष,अभय सिंह होंगे महासचिव

चूरू। पब्लिक रिलेशंस एंड एलाईड सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (प्रसार) की कार्यकारिणी के चुनावों के बुधवार को घोषित परिणाम के अनुसार घांघू (चूरू) के कुमार अजय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए हैं।

निर्वाचन अधिकारी आलोक आनंद एवं मोहित जैन के मुताबिक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कर्मियों के संगठन ‘प्रसार’ के अध्यक्ष पद पर डॉ. हरिशंकर आचार्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कुमार अजय, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र कुमार मीना, मुख्यालय उपाध्यक्ष पद पर चंद्रशेखर पारीक, महासचिव पद पर अभय सिंह और संयुक्त सचिव पद पर अंजलिका पंवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

चुनाव प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न हुई। निर्वाचन प्रक्रिया के उपरांत, प्रसार चुनाव कार्यालय ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी और उन्हें संगठन के विकास एवं सुचारु संचालन में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। साथ ही सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि वे मिलकर प्रसार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए काम करें।

उल्लेखनीय है कि घांघू के कुमार अजय वर्तमान में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग मुख्यालय में उप निदेशक पद पर पदस्थापित हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now