📰 सरदारशहर तहसील कार्यालय में एसीबी की बड़ी कार्रवाई – अधिकारी 90 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

चुरु, 27 अक्टूबर 2025। राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी (Anti Corruption Bureau) की कार्रवाई लगातार जारी है। चुरु जिले के सरदारशहर तहसील कार्यालय में सोमवार को एसीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक प्रशासनिक अधिकारी निर्मल सोनी को ₹90,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर एसीबी चौकी झुंझुनूं इकाई की टीम द्वारा की गई।

💼 भूमि नामांतरण के लिए मांगी थी रिश्वत शिकायतकर्ता अंजनी सोनी ने एसीबी को बताया कि उसने अपनी कृषि भूमि के नामांतरण के लिए तहसील कार्यालय, सरदारशहर में आवेदन किया था। इस दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी निर्मल सोनी ने नामांतरण की प्रक्रिया पूरी करने के बदले ₹1 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने आरोप की गोपनीय जांच और सत्यापन किया, जिसमें यह बात साबित हुई कि आरोपी ने खुद और तहसीलदार के नाम पर ₹90,000 रिश्वत मांगने की पुष्टि की थी।

🚨 रंगे हाथ गिरफ्तार – रिश्वत पैंट की जेब में मिली एसीबी टीम ने सोमवार को जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी ने परिवादी से ₹90,000 लिए, टीम ने उसे मौके पर रंगे हाथ पकड़ लिया। रिश्वत की रकम आरोपी की पैंट की आगे वाली बाईं जेब से बरामद की गई।

एसीबी की टीम के अनुसार, आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है और रिश्वत की रकम को सबूत के रूप में जब्त कर लिया गया है।

👮‍♂️ एसीबी टीम की कार्रवाई यह ट्रैप ऑपरेशन पुलिस उपाधीक्षक साबिर खान और उनकी टीम की देखरेख में किया गया। टीम आरोपी के निवास और कार्यालय की तलाशी भी कर रही है। एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

📊 भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश राजस्थान एसीबी की यह लगातार तीसरी बड़ी कार्रवाई है, जिसमें सरकारी अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस साल एसीबी ने अब तक 130 से अधिक ट्रैप केस दर्ज किए हैं।

Leave a Comment