मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

राजस्थान के एसएमएस में ईएनटी के विभागाध्यक्ष बने डॉ पवन सिंघल

On: May 1, 2024 6:14 PM
Follow Us:
Dr. Pawan Singhal, SMS Jaipur , SMS Hospital, Jaipur
---Advertisement---

जयपुर। सवाई मानसिंह चिकित्सालय के नाक कान गला विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ पवन सिंघल को विभागाध्यक्ष बनाया गया है। डॉ पवन सिंघल ने 2007 में सहायक आचार्य के रूप में ज्वाइन किया था।

डॉ.सिंघल ईएनटी में रोगियों का उपचार के साथ मरीजों को तंबाकू व अन्य नशों से दूर रहने के लिए भी प्रेरित करते है। वहीं इनके द्वारा अब तक 60 शोधपत्र लिखे जा चुके है, जो कि राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पढ़े जा चुके है। इनको गोल्ड मेडल, राज्य स्तरीय नागरिक सम्मान के साथ  चिकित्सा के क्षेत्र में कई फैलोशिप भी मिल चुकी है।

डॉ.सिंघल को विभागाध्यक्ष बनाये जाने पर पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ रेखा हर्षवर्धन गुलदस्ता देकर सम्मान किया। वहीं  एसएमएस स्टाफ ने भी माला पहनाकर स्वागत किया।

Tags : Dr. Pawan Singhal, SMS Jaipur ,

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now