मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर चलेंगी 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

On: September 2, 2025 7:01 PM
Follow Us:
Indian Railway, Special Trains for Diwali, Special Trains for Chhath, Festival, Festival 2025, Diwali 2025,
---Advertisement---

जयपुर। रेलवे की और से दुर्गा पूजा,दीपावली और छठ पूजा पर ट्रेनों में भारी भीड़ को मध्यनजर रखते हुए 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। स्पेशल ट्रेन चलाने से त्यौंहारों पर यात्रियों को घर जाने में आसानी रहेगी।

अजमेर-रांची साप्ताहिक स्पेशल गाडी संख्या 09619

1. गाडी संख्या 09619, अजमेर-रांची साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.09.25 से 28.11.25 तक (10 ट्रिप) अजमेर से प्रत्येक शुक्रवार को 23.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 01.25 बजे आगमन व 01.35 बजे प्रस्थान कर रविवार को 07.30 बजे रांची पहुॅचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09620, रांची- अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.09.25 से 30.11.25 तक (10 ट्रिप) रांची से प्रत्येक रविवार को 09.15 बजे रवाना होकर सोमवार को जयपुर स्टेशन पर 15.55 बजे आगमन व 16.05 बजे प्रस्थान कर 18.35 बजे अजमेर पहुॅचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, सोगरिया, बारां, घबडा गुगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाडा, ब्योहारी, बरगवॉ, सिंगरौली, ओबराय ए केबिन, चोपन, रेणुकूट, गढवा रोड, डालटनगंज, बरवाडीह, लातेहार, टोरी व लोहरदगा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस गाडी में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बें होगें।

हिसार-खडकी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा गाडी संख्या 04725

2. गाडी संख्या 04725, हिसार-खडकी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.10.25 से 09.11.25 तक (05 ट्रिप) हिसार से प्रत्येक रविवार को 05.50 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 12.40 बजे आगमन व 13.00 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 10.45 बजे खडकी पहुॅचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 04726, खडकी-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.10.25 से 10.11.25 तक (05 ट्रिप) खडकी से प्रत्येक सोमवार को 17.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को जयपुर स्टेशन पर 14.40 बजे आगमन व 14.50 बजे प्रस्थान कर 22.25 बजे हिसार पहुॅचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनू, नवलगढ, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, बसईरोड, कल्याण, लोणावला व चिंचवड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होगे।

बीकानेर-साईनगर शिर्डी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा गाडी संख्या 04715

3. गाडी संख्या 04715, बीकानेर-साईनगर शिर्डी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.25 से 19.11.25 तक (10 ट्रिप) बीकानेर से प्रत्येक शनिवार को 13.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 20.00 बजे आगमन व 20.10 बजे प्रस्थान कर रविवार को 19.00 बजे साईनगर शिर्डी पहुॅचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 04716, साईनगर शिर्डी -बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.09.25 से 30.11.25 तक (10 ट्रिप) साईनगर शिर्डी से प्रत्येक रविवार को 19.35 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 21.00 बजे आगमन व 21.15 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 05.00 बजे बीकानेर पहुॅचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में श्रीडूंगरगढ, राजलदेसर, रतनगढ, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ सीकर, सीकर, रींगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामंगज मंडी, शामगढ, नागदा, उज्जैन, भोपाल, ईटरसी, हरदा, खंडवा, भुसावल व मनमाड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होगे।

भगत की कोठी (जोधपुर)- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल गाडी संख्या 04827

4. गाडी संख्या 04827, भगत की कोठी (जोधपुर)- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 27.09.25 से 27.12.25 तक (14 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार को 11.30 बजे रवाना होकर रविवार को 07.25 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04828, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 28.09.25 से 28.12.25 (14 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक रविवार को 10.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 04.30 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में लूनी, पाली, मारवाड, मारवाड जं., रानी, फालना, जवाईबांध, पिंडवाडा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस गाड़ी में 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 02 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बें होगें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now