मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

Jodhpur discom : “विजिलेंस एप” से उपभोक्ता और जोधपुर डिस्कॉम दोनों के लिए लाभदायी

On: July 13, 2021 10:13 PM
Follow Us:
Jodhpur discom, vigilance app, jbvnl, vigilance, Jodhpur, discom,
---Advertisement---

Jbvnl, जयपुर। डिस्कॉम के बाद अब जोधपुर डिस्कॉम (Jodhpur discom) भी सतर्कता कार्यवाइयों (विजिलेंस एक्शन्स) में पारर्दशिता लाने के लिए जल्द ही (vigilance app) “विजिलेंस एप“लांच करने वाला है। अब सतर्कता जांचें इस एप के माध्यम से मोबाइल पर ही ऑनलाइन भरी जा सकेंगी।

वीसीआर भरते समय मौके पर ही उपभोक्ता और जाँच अधिकारी के हस्ताक्षर मोबाइल स्क्रीन पर होंगे। जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों के अनुसार इस एप (App) से बिजली छीजत में कमी भी अनुमानित है।

ऎसे काम करेगी “विजिलेंस एप”

एप के माध्यम से जांच अधिकारी जिस परिसर की जांच करेंगे,वहां के जिओ कोडनेट स्वतः ही एप से कैप्चर कर लिए जाएंगे। मौके पर लिए फोटो और वीडियो भी स्वतः अपलोड हो जाएंगे। वीसीआर नंबर भी जाँच स्थल पर स्वतः ही जनरेट होंगे।

एक बार ऑनलाइन वीसीआर अपडेट होने के बाद जाँच अधिकारी की ओर से इसमें किसी प्रकार का कोई बदलाव नही किया जा सकेगा।

“विजिलेंस एप” से उपभोक्ता और जोधपुर डिस्कॉम दोनों का होगा लाभ

इस एप की पारर्दशिता से बिजली चोरी की शिकायतों के साथ छीजत में आएगी कमी। सतर्कता जांचों में होगी पारर्दशिता से उपभोक्ताओं (Costomer) में बढ़ेगा विश्वास। जाँच के साथ ही उपभोक्ता को उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा सम्पूर्ण जाँच की सूचना उपलब्ध होगी।

एप के माध्यम से जुर्माना राशि की गणना भी विनिमायक आयोग की ओर से निर्धारित प्रावधानों अनुरूप स्वतः ही हो जाएगी, ऎसे में त्रुटी की सम्भावना भी नही रहेगी।

जोधपुर डिस्कॉम (Jodhpur discom) के प्रबंध निदेशक अविनाश सिघवी के अनुसार इस एप से विजिलेंस (vigilance app) प्रक्रिया में पारर्दशिता तो आएगी ही साथ ही, बिजली की छीजत को कम करने में भी सहायता मिलेगी।

उन्होंने बताया की यह एप विद्युत् नियामक आयोग के नियमों के अनुरूप ही तैयार करवाई गयी है और जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) द्वारा इसके सफल उपयोग के बाद अब यह जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारयों और उपभोक्ताओं के लिए जल्द ही लांच की जाएगी।

More News : jbvnl, Jodhpur discom, vigilance app,  vigilance, Jodhpur, discom,

Gurjant Dhaliwal

श्री गुरजंट सिंह धालीवाल पिछले 28 वर्षों से सक्रिय रुप से पत्रकारिता कर रहे है। इनको दैनिक भास्कर, अमर उजाला, राजस्थान पत्रिका, दैनिक जागरण सहित विभिन्न समाचार पत्रों व मेग्जीन में कार्य का लंबा अनुभव है। वर्तमान में दैनिक सच कहूं के राजस्थान ब्यूरो है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now