कजाकिस्तान में “जिंदगी की जंग” लड़ रहा राहुल आज आएगा जयपुर

जयपुर, 20 अक्टूबर। शाहपुरा के नया बास निवासी राहुल को आज कजाकिस्तान से एयर एम्बुलेंस के जरिए जयपुर लाया जाएगा। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, राहुल शाम 6:30 बजे जयपुर पहुंचेगा। हाईलेवल निर्देशों के बाद एसएमएस अस्पताल प्रशासन ने उसकी चिकित्सा व्यवस्था के लिए पूरी तैयारी शुरू कर दी है।

राहुल के लिए मेडिकल ICU में विशेष बेड रिजर्व किया गया है। पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी और अस्पताल अधीक्षक डॉ. मृणाल जोशी स्वयं कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, राहुल को ब्रेन हेमरेज हुआ था और वह फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर है। प्रशासन और अस्पताल दोनों ही उसकी सुरक्षित ट्रांसफर और त्वरित इलाज सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं। राहुल की स्थिति को देखते हुए एयर एम्बुलेंस के जरिए सीधे जयपुर लाने का निर्णय लिया गया है ताकि समय रहते इलाज शुरू किया जा सके।

Leave a Comment