कोलायत मेला के लिए बीकानेर रेल मंडल से चलेंगी 25 स्पेशल ट्रेनें

बीकानेर, 4 नवंबर। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल ने श्री कपिल मुनि कोलायत मेला–2025 के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए 25 अनारक्षित मेला स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन करने का निर्णय लिया है। इस पहल का उद्देश्य मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा सुविधा प्रदान करना है ताकि किसी यात्री को असुविधा न हो।

🚆 यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतज़ाम

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि सभी मेला स्पेशल ट्रेनें 5 नवंबर 2025 को बीकानेर और कोलायत के बीच संचालित होंगी।
ट्रेनों का संचालन विशेष टाइम टेबल के अनुसार किया जाएगा :-

📋 श्री कपिल मुनि कोलायत मेला–2025 के लिए ट्रेनों की सूची

क्रमगाड़ी संख्यारूटदिनांकरवाना समयठहराव / आगमन समयगंतव्य आगमन
104733बीकानेर → कोलायत05.11.202510:35 बजेलालगढ़ (10:45), नाल (11:04), गजनेर (11:23)12:00 बजे
204734कोलायत → बीकानेर05.11.202512:20 बजेगजनेर (12:35), नाल (12:54), लालगढ़ (13:15)13:50 बजे
304735बीकानेर → कोलायत05.11.202516:00 बजेलालगढ़ (16:15), नाल (16:34), गजनेर (16:53)17:30 बजे
404736कोलायत → बीकानेर05.11.202518:15 बजेगजनेर (18:30), नाल (18:49), लालगढ़ (19:15)20:05 बजे
504739बीकानेर → कोलायत05.11.202505:00 बजेलालगढ़ (05:12)06:20 बजे
604740कोलायत → बीकानेर05.11.202507:20 बजेलालगढ़ (08:12)08:50 बजे

(Source: North Western Railway – Bikaner Division, 2025)

🕉️ श्रद्धालुओं के लिए राहत

रेल प्रशासन ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त टिकट काउंटर, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और पेयजल व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही रेल सेवाओं की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।

Leave a Comment