मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

राधा स्वामी वार्षिक सत्संग पर ट्रेनों का इस स्टेशन पर होगा अस्थाई ठहराव, जानें- ट्रेनों का शेड्यूल

On: January 2, 2025 6:08 PM
Follow Us:
Rajasthan NEws,Rail News,Radha Swami Satsang,Jaipur News, Radha Swami Satsang fair,Shyodaspura Padampura station,Radha Swami,Trains for Radha Swami Satsang,Indian Railway, Jaipur news, Railway news, North Western Railway, Special Stoppage, Radha Swami satsang Vyas, Shyosinghpura Padampura Railway station, Rajasthan news in Hindi,राजस्थान समाचार, रेल समाचार, राधा स्वामी सत्संग,
---Advertisement---

जयपुर। इंडियन रेलवे द्वारा राधा स्वामी वार्षिक सत्संग के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न ट्रेनों का श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 11 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 तक 02 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार निम्न रेलसेवाएं दिनांक 11.01.25 से 16.01.25 तक श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर ठहराव करेगी:-

1. गाडी संख्या 19814, सिरसा-कोटा एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 10.01.25, 12.01.25 व 14.01.25 को सिरसा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 01.14 बजे आगमन व 01.16 बजे प्रस्थान करेगी।

2. गाडी संख्या 19808, सिरसा-कोटा एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 11.01.25, 13.01.25 व 15.01.25 को सिरसा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 01.14 बजे आगमन व 01.16 बजे प्रस्थान करेगी।

3. गाडी संख्या 22982, श्रीगंगानगर-कोटा एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 10.01.25, 12.01.25 व 13.01.25 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 05.58 बजे आगमन व 06.00 बजे प्रस्थान करेगी।

4. गाडी संख्या 22998, श्रीगंगानगर-झालावाड सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 11.01.25, 14.01.25 व 15.01.25 को
श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 05.58 बजे आगमन व 06.00 बजे प्रस्थान करेगी।

5. गाडी संख्या 12967, चैन्नई सेट्रल-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 12.01.25 व 14.01.25 को चैन्नई सेट्रल से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 05.27 बजे आगमन व 05.29 बजे प्रस्थान करेगी।

6. गाडी संख्या 12969, कोयम्बटूर-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 10.01.25 को कोयम्बटूर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 05.27 बजे आगमन व 05.29 बजे प्रस्थान करेगी।

7. गाडी संख्या 12975, मैसूरू-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 09.01.25 व 11.01.25 को मैसूरू- से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 05.27 बजे आगमन व 05.29 बजे प्रस्थान करेगी।

8. गाडी संख्या 12979, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 11.01.25 व 14.01.25 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 08.48 बजे आगमन व 08.50 बजे प्रस्थान करेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now