मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

राजस्थान को ऑर्गेनिक स्टेट बनाने के लिए ओएफपीएआई का गठन

On: February 20, 2024 6:46 PM
Follow Us:
---Advertisement---

@गुरजंट धालीवाल

जयपुर। राजस्थान को वर्ष 2030 तक सम्पूर्ण ऑर्गेनिक स्टेट ( Rajasthan an organic state )बनाने के संकल्प के साथ हैनिमैन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी के संस्थापक डॉ. अतुल गुप्ता ने ऑर्गेनिक फार्मर प्रॉडयुसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ओएफपीएआईं) का गठन किया है।

इस संगठन के माध्यम से प्रदेश के किसानों को लाभकारी खेती का प्रशिक्षण देकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूती पर बल दिया जाएगा। इसके लिए ओएफपीएआई ने न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश में सदस्यता अभियान चलाया है। इसके तहत महीनेभर में अब तक करीब 50 हजार से भी ज्यादा किसानों ने संगठन की सदस्यता प्राप्त कर ली है।

संगठन को देशभर में विस्तार देने के उदेश्य से श्रीपिंजरापोल गोशाला स्थित सनराइज ऑर्गेनिक पार्क में विभिन्न राज्यों के युवा किसानों की एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें डॉ. अतुल गुप्ता के ऑर्गेनिक प्रदेश के संकल्प को दोहराते हुए प्रतिभागी युवा किसानों ने सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने का वचन दिया।

सात राज्यों के किसानों ने लिया हिस्सा

ओएफपीएआईं के विस्तार को लेकर हुई बैठक में उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, आंध्रप्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा से युवा प्रतिभागी शामिल हुए। इनमें महाराष्ट्र के अकोला क्षेत्र में पंकज मांजरे, सोलापुर क्षेत्र में सोमनाथ सिंधकर, बीकानेर संभाग में कुणाल यादव, उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में राजकुमार सिंह, मध्यप्रदेश में धीरेंद्र सिंह, गुजरात में गरासिया अब्दुल भाई, आंध्रप्रदेश में डॉ. श्रीवानी को संगठन के विस्तार की जिम्मेदारी दी गई है।

इस साल 10 हजार एकड़ में ऑर्गेनिक खेती का लक्ष्य

ओएफपीएआईं के संस्थापक व राजस्थान मेडिसिनल प्लांट्स बोर्ड के सदस्य डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2020 में करीब 10 हजार एकड़ भूमि में ऑर्गेनिक व मेडिसिनल खेती कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला, उपखंड व ग्राम पंचायत स्तर पर किसानों को  ऑर्गेनिक खेती को लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑर्गेनिक खेती के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं में 90 फीसदी तक सब्सिडी का प्रावधान है परंतु जागरूकता के अभाव में किसान इससे लाभांवित नहीं हो पाते हैं, उन्हें इसके लिए सहायता प्रदान की जाएगी।

यूं होगा राष्ट्रीय व राज्य इकाईयों का गठन

ओएफपीएआईं के संस्थापक डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि यह संगठन पूर्णतया गैर राजनैतिक होगा। इसकी कार्यकारिणी का कार्यकाल दो वर्ष होगा। राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय कार्यकारिणी का गठन वोटिंग के जरिये किया जाएगा। इसके वार्षिक सदस्यता लेने वाले किसान राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय सम्मेलनों के दौरान वोटिंग के जरिये पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव करेंगे।

उन्होंने बताया कि ऑर्गेनिक फार्मर प्रॉडयुसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया   में अलग-अलग विंगस यथा कृषि छात्र इकाई, युवा इकाई, कृषि वैज्ञानिक इकाई, महान वैज्ञानिक किसान संगठन, कृषि उत्पाद निर्यात इकाई, ट्रेडिंग इकाई संगठन भी बनाए जाएंगे।

दादिया गांव से पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत

ऑर्गेनिक स्टेट की दिशा में अपना पहला कदम बढ़ाते हुए ऑर्गेनिक फार्मर प्रॉडयुसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रयासों से जयपुर जिले की ग्राम पंचायत दादिया को ऑर्गेनिक गांव घोषित कराया है। जयपुर शहर के सांसद रामचरण बोहरा ने दादिया गांव को ऑर्गेनिक गांव बनाने की घोषणा की है।

ऑर्गेनिक फार्मर प्रॉडयुसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया इस गांव में ऑर्गेनिक दालें, अनाज व सब्जियों की न केवल खेती करवायेगी बल्कि यहीं पर इन उत्पादों की बिक्री के प्रबंध करेगी। इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद संम्पूर्ण प्रदेश की ग्राम पंचायतों को ऑर्गेनिक गांव बनाये जाएंगे।

अमेजन इंडिया पर आज का शानदार ऑफर देखें , घर बैठे सामान मंगवाए  : Click Here

www.hellorajasthan.com से जुड़े सभी अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें.

 

 

Gurjant Dhaliwal

श्री गुरजंट सिंह धालीवाल पिछले 28 वर्षों से सक्रिय रुप से पत्रकारिता कर रहे है। इनको दैनिक भास्कर, अमर उजाला, राजस्थान पत्रिका, दैनिक जागरण सहित विभिन्न समाचार पत्रों व मेग्जीन में कार्य का लंबा अनुभव है। वर्तमान में दैनिक सच कहूं के राजस्थान ब्यूरो है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now