मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

राजस्थान के इन जिलों में बारिश,कोहरे से बढ़ी ठंडक और मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

On: November 28, 2023 12:29 PM
Follow Us:
Today Weather, Today Weather, Aaj ka Mausam, Rain in Rajasthan, IMD, Rajasthan Weather News, Weather,
---Advertisement---

जयपुर। राजस्थान में पिछले 24 घंटो में जयपुर, बीकानेर, करोली, अलवर, बाड़मेर, बांसवाड़ा सहित कई जिलों में मंगलवार सुबह तक बारिश का दौर जारी है। इस बारिश से प्रदेश में ठंडक बढ़ी है। सबसे अधिक बारिश सवाईमाधोपुर में 29 मिमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आागमी दो -​तीन दिनों तक राज्य में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने, बारिश व अधिकतम तापमान औसत से 4-8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज होने की संभावना है।

राजस्थान के फलौदी सट्टा बाजार में अब इस पार्टी के बढ़े भाव, जाने कितनी सीट मिलने की संभावना और कौन होगा सीएम

राजस्थान के इन जिलों में बारिश का दौर जारी

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर से मिली जानकारी अनुसार आज भी राज्य के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। तथा वायुमंडल के निचले स्तरों मे पूर्वी हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी से नमी की सप्लाई जारी है। उपरोक्त तंत्र के असर से आज जयपुर, भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में हल्के से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app

उन्होने बताया कि पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर व कोटा संभाग के कुछ इलाकों में अगले तीन-चार दिन बादल छाए रहने व हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के चुरू, हनुमानगढ़ व आसपास के क्षेत्र में आज भी हल्की बारिश होने व 29 नवंबर से मौसम शुष्क रहने की संभावना है। जयपुर,अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर शहर, करौली, धोलपुर इत्यादि जिलों में भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

राजस्था में बारिश से बढ़ी ठंडक

राजस्थान के आधा दर्जन से अधिक जिलों में हो रही बारिश से ठंडक बढ़ गई है। वहीं इस बारिश से सब्जियों की फसल को नुकसान भी हुआ है। सुबह के समय धुंध व कोहरा भी बढ़ा है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।

Shani Dev ke Upay : शनिवार के दिन ये 5 काम मत करना, वरना लग जाएगी शनि की साढ़ेसाती

Tags : Today Weather, Today Weather, Aaj ka Mausam, Rain in Rajasthan, IMD, Rajasthan Weather News, Weather,

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now