मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य
---Advertisement---

Rajasthan Weather Update : जयपुर,अलवर सहित कई जिलों में हुई बारिश, 24 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

On: May 8, 2025 4:30 PM
Follow Us:
Rajasthan Weather Update, Rajasthan Weather, Weather, Jaipur Weather, Alwar Weather, Today Rajasthan Weather, Weather today, aaj ka mausam, IMD,
---Advertisement---

जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को जयपुर,अलवर,सीकर सहित कई जिलों में आई बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है। मौसम विभाग ने 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया था। वहीं मौसम में आए बदलाव से आमजन को गर्मी से राहत मिली है। राज्य में आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन, हल्की मध्यम बारिश व आंधी का दौर जारी रहने की संभावना मौसम विभाग ने जारी की है। राज्य में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा डूंगला(चितौड़गढ़) में 30 मिमी.दर्ज की गई।

राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 38.6 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 2.4 डिग्री कम) दर्ज किया गया। राज्य में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान जैसलमेर में 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आज 0830 IST पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 55 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी।

जयपुर सहित कई जिलों में बारिश से बदला मौसम

राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बारिश के समाचार मिले है। जिससे आमजन को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अजमेर,जयपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। वहीं चितौड़गढ़,भीलवाड़ा,उदयपुर,राजसमंद,पाली,सिरोही,प्रतापगढ़,बांसवाड़ा,झुंझुनू,सीकार,बारां,कोटा, झालावाड़,टोंक,दौसा,अलवर,भरतपुर,धौलपुर,करौली,सवाईमाधोपुर में हल्की बारिश के साथ येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now